क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाड़ में गया राजस्व, भले ही भूखे मर जाएं लोग लेकिन मध्‍य प्रदेश में लागू हो शराबबंदी: उमा भारती

Google Oneindia News

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्‍ठ नेता उमा भारती ने मध्‍य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कमर कस लिया है। ग्‍वालियर में मीडिया से बात करते हुए उमा भारती ने एक बार फिर नशामुक्ति अभियान चलाने की बात दोहराई। उन्‍होंने कहा कि राज्‍स्‍व भाड़ में जाए, चाहें लोग भूखे मर जाएं लेकिन शराब बंद होना चाहिए। उमा भारती ने आगे कहा कि अगर मेरा वश चले तो मैं आज ही शराबबंदी लागू कर दूं। उमा भारती ने कहा, 'मैंने कहा था यह आंदोलन नहीं अभियान है। 8 मार्च को महिला दिवस है और उसी दिन से ये अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी में स्वचेतना का जागरण होना चाहिए। मैं शिवराज और वीडी शर्मा से सहमत हूं और वह मुझसे सहमत हैं।

भाड़ में गया राजस्व, भले ही भूखे मर जाएं लोग लेकिन मध्‍य प्रदेश में लागू हो शराबबंदी: उमा भारती

उमा भारती ने आगे कहा कि प्रदेश में शराबबंदी ही नहीं नशाबंदी होनी चाहिए जो जागरण अभियान से भी अच्छा है। सलाह देते हुए उमा भारती ने कहा कि सरकार को यह करना है नियम विरुद्ध दुकानें न खोली जाएं। आबकारी नियमों का पालन किया जाए, क्योंकि दो नम्बर की जो शराब बनती है वही अधिकतर जहरीली होती है। वह पूरी तरह से बंद हो। उमा भारती ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कितने महीने तक लोगों ने शराब नहीं पी और कोई नहीं मरा। जैसे ही दुकानें खुलीं लोग मरना शुरू हो गए। इससे साफ हो गया है कि शराब पीने से लोगों की जान जाती है।

उमा भारती यहां तक कह गयीं कि मैंने शिवराज जी से कहा है जैसे ही राजस्व का रास्ता निकल आये आप शराबबंदी और नशाबंदी दोनों की तरफ आइए। मुझे शराब से इतनी नफरत है कि मेरा बस चले तो लोग भूखों मरते हैं तो मर जाएं राजस्व गया भाड़ में बस शराब बंद करो। उन्‍होंने आगे कहा कि मैं यह अभियान जरूर चलाऊंगी क्‍योंकि यह मेरी आस्‍था है शराबबदी हो। राम मंदिर निर्माण में मेरी आस्‍था थी लेकिन उसमें 30 साल लग गए पर शराबबंदी में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा। आपको बता दें कि उमा भारती ये मानती हैं कि शराबखोरी से महिलाएं ज्यादा पीड़ित होती हैं। शराब पीकर मारपीट-अत्याचार और ज़ुल्म उन्हीं पर ढाए जाते हैं।

VIDEO: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ जुटाकर मंदिर पहुंचे उद्धव के मंत्री VIDEO: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ जुटाकर मंदिर पहुंचे उद्धव के मंत्री

Comments
English summary
Uma Bharti to Kickstart De-addiction Campaign on March 8, says- 'Let People Die, Revenue Go to Hell, Liquor Should be Banned'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X