क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उमा भारती ने गंगा किनारे का अपना वीडियो शेयर कर लिखा भाजपा मैं बहुत खुश हूं कि...

Uma Bharti shared her video on the banks of the Ganges and wrote i m BJP very happy that

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भाजपा की तेजतर्रार नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी कुछ दिनों पूर्व कोरोना की चपेट में आ गई थी, लेकिन अब वो कोरोना को मात देकर स्‍वस्‍थ हो चुकी हैं। ये जानकारी उन्‍होंने स्‍वयं अपने फेस बुक से दी। कोरोना संक्रमण से मुक्‍त होने की खबर देने के साथ ही उन्‍होंने लगातार दूसरे दिन गंगा नदी के तट का अपना वीडियो साक्षा किया है। जिसमें वो काफी स्‍पीड में चलती-फिरती नजर आ रही हैं।

उमा भारती ने साझा किया वीडियो लिखी ये बात

उमा भारती ने साझा किया वीडियो लिखी ये बात

उमा भारती ने अपना ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है भाजपा मैं बहुत खुश हूं कि मैं आपको एक अच्छी खबर दे रही हूं। भगवान की दया से अभी बीस दिनों तक जिस चिकित्सक दल ने मेरी देखभाल की है उन्होंने आज मुझे पूर्णतया स्वस्थ घोषित कर दिया है तथा मेरी कमजोरी को पूर्णतया ठीक होने में अभी दस दिन लगेंगे। उमा भारती के इस पोस्‍ट पर उनके प्रसंशक और भाजपा नेता उनके स्‍वस्‍थ होने की बधाई दे रहे हैं और उमा भारती की लंबी आयु की कामना कर रहे हैं।

दर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजारदर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजार

उमा भारती ने इससे पहले शेयर की थी अपनी ये फोटो

उमा भारती का गंगा प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वे गंगा को स्वच्छ बनाने को लेकर काफी समय से लड़ाई लड़ रह रही है। हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं तब भी वो ऋषिकेश में ही थीं । इस वीडियो से पहले बुधवार (14 अक्‍टूबर) कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उमा भारती ने ट्विटर पर गंगा के किनारे रेत पर लेटे हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी । जिसमें उन्होंने अपने साथ गंगा के होने की बात लिखी कि, मैं आज गंगा की गोद में लेटी हूं। जमाने से कहो अकेले नहीं हम, हमारे संग-संग चलें गंगा की लहरें। फोटो में उमा भारती सिर पर तकिया लगाए गंगा के तट पर रेत में लेटी हुईं हैं। सुबह का वक्त है... सूर्यास्त हो रहा है। माना जा रहा है कि उमा भारती आइसोलेशन अवधि पूरा कर गंगा दर्शन करने पहुंची थीं। इस तस्वीर को अभी कर 35 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

<strong>सावधान: कोरोना काल में पैदा होने वाले 30 फीसदी नवजात कोरोना पॉजिटिव, जानें कैसे हुआ उन्‍हें संक्रमण</strong>सावधान: कोरोना काल में पैदा होने वाले 30 फीसदी नवजात कोरोना पॉजिटिव, जानें कैसे हुआ उन्‍हें संक्रमण

Recommended Video

Rishikesh में गंगा किनारे लेटी दिखीं BJP Leader Uma Bharti, ट्वीट कर कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
26 सितंबर को उमा भारती को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी

26 सितंबर को उमा भारती को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी

26 सितंबर को बीजेपी नेता उमा भारती को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। 3 अक्टूबर को उमा भारती ने ट्वीट कर कहा था, 'मुझे कोरोना पॉजिटिव डिक्लियर हुए आठवां दिन है। 5 दिन मैं ऋषिकेश में रही। वहां सभी तरह के टेस्ट हुए और दवाइयां निर्धारित हुईं। अब मुझे 11 दिन आइसोलेशन में रहना है। यही डॉक्टरों का निर्देश है।'इसके बाद उमा भारती ने बताया था , 'इस वजह से मैं 3 अक्टूबर को वंदे मातरम कुंज आ गई। यह हरिद्वार और ऋषिकेश के घने जंगलों में गंगा जी के किनारे हैं। 11 दिन अब मुझसे कोई नहीं मिल सकता था। मेरे पास फोन भी नहीं है। एम्स ऋषिकेश और पौड़ी जिले का चिकित्सक दल मुझ पर नजर रखे रहेगा।

सावधान: कोरोना से मरने वालों में 45 फीसदी की उम्र 60 वर्ष से कम थी, जानें हाई रिस्‍क में कौन हैंसावधान: कोरोना से मरने वालों में 45 फीसदी की उम्र 60 वर्ष से कम थी, जानें हाई रिस्‍क में कौन हैं

Comments
English summary
Uma Bharti shared her video on the banks of the Ganges and wrote i m BJP very happy that
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X