क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोपाल कांडा के समर्थन पर बोलीं उमा भारती- हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसी शक्ति, किसी अपराधी की जरूरत नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की जुगत में लग गई है, इसी बीच हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के टिकट पर सिरसा से जीत दर्ज करने वाले गोपाल कांडा भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए हैं। बता दें, गोपाल कांडा दो आत्महत्यों में आरोप का सामना कर रहे हैं और वह जमानत पर बाहर हैं। गोपाल कांडा के समर्थन देने की बात पर बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने ट्वीट कर इसका विरोध किया और पार्टी को नैतिक मूल्यों की दुहाई दी है।

कौन है गोपाल कांडा

कौन है गोपाल कांडा

राजनीति से करीब एक दशक दूर रहने के बाद गोपाल कांडा ने फिर सत्ता के गलियारे में अपना पैठ बनाने की जुगत में लग गए हैं। सिरसा विधानसभा सीट से महज 602 वोटों से जीत दर्ज करने वाले गोपाल कांडा जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं। उनपर एयरहोस्टेस दीपिका शर्मा की आत्महत्या का आरोप है, बाद में दीपिका की मां ने भी आत्महत्या कर ली और इसका भी आरोप कांडा पर ही लगा था। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, गोपाल कांडा जमानत पर बाहर हैं। कांडा का बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा के बाद से विपक्षी पर्टियां इसका विरोध कर रही हैं। वहीं खुद बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने भी पार्टी को कांडा से समर्थन न लेने की सलाह दी है।

उमा भारती ने ट्वीट कर जताया विरोध

उमा भारती ने ट्वीट कर जताया विरोध

हरियाणा से दूर हिमालय में गंगा नदी के किनारे अपने प्रवास से उमा भारती ने एक साथ कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, मैं हरियाणा से दूर हिमालय में गंगा के किनारे हूं। यहां टीवी नहीं है लेकिन मैं अपने फोन से सारी खबरों की जनकारी रख रही हूं। मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं, यह एक अच्छी खबर है। उन्होंने आगे लिखा, पीए मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जी को महाराष्ट्र-हरियाणा में शानदार जीत के लिए अभिनंदन।
जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे। इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है। यह सब मोदी जी के तपस्या का परिणाम है।

गोपाल कांडा के इतिहास की दिलाई याद

गोपाल कांडा के इतिहास की दिलाई याद

उभा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है, इसी पर मुझे कुछ कहना है। गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है। गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।

बीजेपी को दी नैतिक मूल्यों की दुहाई

गोपाल कांडा के समर्थन का विरोध करते हुए उमा भारती ने लिखा, मैं बीजेपी से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है। उन्होंने आगे लिखा, हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे भाजपा के कार्यकर्ता साफ-सुथरे जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।

Comments
English summary
Uma Bharti says on gopal kanda support We have power like narendra modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X