क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पद्मावती विवाद: उमा भारती ने लिखा खुला खत, कहा- व्याभिचारी था खिलजी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने विवादों में घिरी निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर खुला खत लिख सवाल उठाए हैं। उमा भारती ने खिलजी को व्याभिचारी बताते हुए कहा कि इतिहास को नहीं बदला जा सकता। खिलजी एक बुरा इंसान था जिसकी वजह से रानी पद्मावती को जौहर करना पड़ा था। उमा भारती ने कहा कि इस देश में सभी को अभिव्यक्ति को आजादी है लेकिन उस अभिव्यक्ति की एक सीमा है। आप बहन को पत्नी नहीं अभिव्यक्त कर सकतें। आगे पढ़िए उमा भारती का पूरा खत..

व्यभिचारी था खिलजी

व्यभिचारी था खिलजी

उमा भारती ने अपने खत की शुरूआत करते हुए कहा, 'तथ्य को बदला नहीं जा सकता, उसे अच्छा या बुरा कहा जा सकता है। सोचने की आजादी किसी भी तथ्य की निंदा या स्तुति का अधिकार हमें देती है। जब आप किसी ऐतिहासिक तथ्य पर फिल्म बनाते हैं तो उसके फैक्ट को वायलेट नहीं कर सकते। रानी पद्मावती की गाथा एक ऐतिहासिक तथ्य है। अलाउद्दीन खिलजी एक व्यभिचारी हमलावर था। उसकी बुरी नजर रानी पद्मावती पर थी तथा इसके लिए उसने चित्तौड़ को नष्ट कर दिया था। रानी पद्मावती के पति राणा रतन सिंह अपने साथियों के साथ वीरगति को प्राप्त हुए थे। स्वयं रानी पद्मावती ने हजारों उन स्त्रियों के साथ, जिनके पति वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जीवित ही स्वयं को आग के हवाले कर जौहर कर लिया था।'

'खिलजी से नफरत और पद्मावती के लिए है सम्मान'

'खिलजी से नफरत और पद्मावती के लिए है सम्मान'

उन्होंने आगे कहा, 'हमने इतिहास में यही पढ़ा है तथा आज भी खिलजी से नफरत तथा पद्मावती के लिए सम्मान तथा उनके दुखद अंत के लिए बहुत वेदना होती है। आज भी मनचाहा रिसपॉन्स नहीं मिलने पर कुछ लड़के, लड़कियों के चेहरे पर तेजाब डाल देते हैं, वो सब किसी भी धर्म या जाति के हों, मुझे अलाउद्दीन खिलजी के ही वंशज लगते हैं। मैंने इस फिल्म डायरेक्टर की पहले भी फिल्में देखी हैं, मैं सोचने की आजादी का सम्मान करती हूं तथा मानती हूं कि सोचे हुए को अभिव्यक्त करने का भी मानव समाज को एक अधिकार है। किंतु, अभिव्यक्ति में कहीं तो एक सीमा होती ही है। जैसे कि- आप बहन को पत्नी और पत्नी को बहन अभिव्यक्त नहीं कर सकते। इसकी संभावना जानवरों में तो हो सकती है लेकिन स्वतंत्र चेतना के विश्व के किसी भी देश के किसी भी समाज के लोग इस मर्यादा के उल्लंघन की निंदा ही करेंगे।'

निभाएंगी कर्तव्य

निभाएंगी कर्तव्य

उमा भारती ने कहा, 'इसलिए मेरा कहना यही है, मैंने तो फिल्म देखी नहीं है, किंतु लोगों के मन में आशंकाओं का जन्म क्यों हो रहा है? इन आशंकाओं का लुत्फ मत उठाइए, न इससे कोइ वोट बैंक बनाइए। कोई रास्ता यदि हो सकता है, जरूरी नहीं है कि जो मैंने सुझाया है वही हो, वो रास्ता निकालकर बात समाप्त कर दीजिए। किंतु यह ध्यान रहे, मैं तो आज की भारतीय महिला हूं, जिस स्थिति में होंगी, भूत, वर्तमान और भविष्य के भारतीय महिलाओं के प्रति यथाशक्ति अपना कर्तव्य जरूर पूरा करूंगी।'

ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये 5 उपाय, घर आएगी खुशहाली ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये 5 उपाय, घर आएगी खुशहाली

English summary
Uma Bharati wrote an open letter on Padmavati controversy, says khilji was adulterous
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X