क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूके-इंडिया वीक 2018: 5वां वार्षिक कॉन्क्लेव आज से शुरू

By Staff
Google Oneindia News

लंदन: वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए इंडिया आईएनसी की एक्शन-पैक 'यूके-इंडिया वीक' कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। पहले यूके-इंडिया वीक (18-22 जून) में देशों के बीच मजबूत और अनूठी पार्टनरशिप (साझेदारी) को बढ़ावा मिलेगा, कई एक्शन-पैक कार्यक्रम इस आयोजन का हिस्सा हैं। यूके-इंडिया वीक के उद्घाटन समारोह में यह सूची जारी होगी, जो कि व्यक्तिगत उपलब्धियों को बढ़ावा और सम्मान देते हुये द्विपक्षीय सम्बन्धों को मजबूत करने में प्रभाव डालेगी। 5वीं वार्षिक यूके-इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव (20-21 जून 2018): द ब्रिटेन और भारत के रणनीतिक रिश्ते के विकास और ग्रोथ के मद्देनजर, इस साल ब्रेक्सिट ब्रिटेन और वैश्विक भारत इन मुद्दों पर आगे बढ़ेंगे।

uk india week 18 june to 22 june to strengthen relations between two nations

यूके-इंडिया वीक (18-22 जून 2018) का उद्घाटन कार्यक्रम आज से शुरू होने जा रहा है जिसमें यूके और भारत के बीच मजबूत पार्टनरशिप का जश्न मनाने और दोनों वैश्विक शक्तियों के भविष्य में आपसी सम्बन्धों को बढ़ाने की दिशा कई कार्यक्रम आयोजित हुये। यूके-इंडिया वीक में इंडिया आईएनसी द्वारा आयोजित कई कार्यक्रम और परिचर्चाएं (संगोष्ठी) होंगी, साथ ही इसमें 5वां वार्षिक यूके-इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव भी शामिल है, जो कि ब्रेक्सिट ब्रिटेन और वैश्विक भारत के बीच बीच रणनीतिक भागीदारी को बढ़ाने और बदलाव के तरीकों की पहचान करने में मुख्य भूमिका निभाएगा।

ब्रिटिश भारतीय उद्यमी और राजनीतिक रणनीतिकार, यूके-इंडिया वीक के संस्थापक और विनिंग पार्टनरशिप: इंडिया-यूके रिलेशन्स बियोंड ब्रेक्सिट के संपादक मनोज लाडवा कहते हैं,'दुनिया में हो रहे बदलाव के बीच ब्रिटेन और भारत आपस में जुड़े हुये हैं। यूके-इंडिया वीक दोनों देशों के बीच व्यापार और संस्कृति के आदान-प्रदान और वैश्विक चुनौतियों को मिलकर हल करने की संभावनाओं को आगे बढ़ायेगा'। 'ग्लोबल ग्रोथ में भारत एक तेजी से बढ़ती शक्ति है और ब्रिटेन ने द्विपक्षीय सम्बन्धों को और मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाएँ हैं। रणनीतिक रूप से साथ काम करते हुये, दोनों देश इंडस्ट्री और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इसके लिए, हमें कई चुनौतियों का सामना करना होगा। ब्रिटेन को यूरोप में भारत का गेटवे बनने में अपनी भूमिका को मजबूत करना होगा और भारत के साथ व्यापार की बाधाओं को दूर करना होगा"

5वें वार्षिक यूके-इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव के आकर्षण:

राशेश शाह, मुख्य कार्यकारी, एडेलवाइस समूह और अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ इंडियन
चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
सुनील भारती मित्तल, उपाध्यक्ष, भारती एंटरप्राइजेज और प्रेसिडेंट, भारतीय उद्योग परिसंघ
चंद्रजीत बनर्जी, महानिदेशक, भारतीय उद्योग परिसंघ
परम शाह, यूके निदेशक, फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
राहुल मंजल, चेयर, हीरो फ्यूचर एनर्जीज
विवेक ओबेरॉय, अभिनेता, व्यवसायी, जन-सेवक
मनोज बड़ाले, चेयरमैन, ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट
लॉर्ड जीतेश घाडिया, इनवेस्टमेंट बैंकर और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के गैर-संबद्ध सदस्य
विजय चौथाईवाला, प्रभारी, विदेश मामलात, भारतीय जनता पार्टी
डॉ. स्वप्न दासगुप्ता भारतीय संसद सदस्य
लॉर्ड मार्लैंड, कॉमन वेल्थ एंटरप्राइज़ और इनवेस्टमेंट काउंसिल के चेयरमैन
प्रिया गुहा, ईकोसिस्टम के महाप्रबंधक, रॉकेटस्पेस
विशाल जोनेजा, ऑपरेशन हैड, लेवल 39
मोहित जोशी, इंफोसिस के प्रेसिडेंट

(डेलीहंट, इंडिया का नंबर 1 न्यूज और क्षेत्रीय भाषाओं के कंटेट का एप्लीकेशन, इस आयोजन का आधिकारिक मीडिया पार्टनर है।)

Comments
English summary
uk india week 18 june to 22 june to strengthen relations between two nations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X