क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्कूल के लिए रोजाना तय करती थी 40 किमी, अब बोर्ड परीक्षा में टॉप कर रच दिया इतिहास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस बार के रिजल्ट में दसवीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इन्हीं में से एक शताक्षी तिवारी ने बोर्ड की परीक्षा में टॉप करते हुए 500 में से 490 अंक हासिल की है। शताक्षी उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंड़ में श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्र है।

रोजाना 40 किमी का सफर तय करती थी शताक्षी

रोजाना 40 किमी का सफर तय करती थी शताक्षी

लेकिन शताक्षी के लिए बोर्ड परीक्षा में टॉप करना आसान नहीं था। परीक्षा पास करने के बाद शताक्षी ने जो बताया उसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे। उत्तराखंड की इंटरमीडिएट की टॉपर शताक्षी ने बताया कि उसे पढ़ने के लिए रोजाना 20 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी। क्योंकि स्कूल उसके घर से 20 किमी दूर था। इस तरह से शताक्षी स्कूल आने और जाने में 40 किमी की दूरी तय करती थी।

क्या करते हैं शताक्षी के माता-पिता?

क्या करते हैं शताक्षी के माता-पिता?

बोर्ड परीक्षा के बाद शताक्षी देहरादून में आईआईटी की तैयारी कर रही हैं। शताक्षी बताती है कि पढ़ाई के लिए उनकी इस मेहनत में उनको पूरे परिवार का सहयोग मिला है। शताक्षी की मां सुनीता तिवारी कंडीसौड़ में हेल्थ सुपरवाइजर हैं जबकि पिता अनूप तिवारी इंजीनियर हैं। शताक्षी से जब उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो आईआईटी में प्रोफेसर बनना चाहती हैं।

2.5 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी बोर्ड की परीक्षा

2.5 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी बोर्ड की परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक छात्र-छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in और नीचे के लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से लेकर 26 मार्च तक चली थीं। इस बार कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 149927 और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष 10वीं में 74.57 प्रतिशत और 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

UK Board 10th 12th result 2019: उत्‍तराखंड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, जानिए किसने किया टॉप, यहां करें चेकUK Board 10th 12th result 2019: उत्‍तराखंड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, जानिए किसने किया टॉप, यहां करें चेक

Comments
English summary
UK Board Result 2019: Story of Shatakshi Tiwari 12th board exam state topper
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X