क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 साल की अंशिका को पहुंचा उद्धव का फोन, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मम्मी से डांट खाने के बाद रोते हुए वायरल हुआ था वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को पुणे की रहने वाली तीन साल की बच्ची अंशिका से फोन पर बात की। अंशिका का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें बाहर की चीजों को छूने पर उसकी मम्मी उसे डांट लगा रही थीं। मम्मी की डांट के बाद ये बच्ची रोने लगती है। उद्धव ठाकरे ने बच्ची के पिता को फोन किया और उससे बात की।

आप मेरा नाम लेकर अंशिका को डांट रहे

आप मेरा नाम लेकर अंशिका को डांट रहे

अंशिका का शिंदे का परिवार पुणे के विश्रांतवाडी मे रहता है। उद्धव के फोन की जो रिकॉर्डिंग आई है। उसमें उद्धव अंशिका के पिता को कह रहे हैं कि मुझे यह पता चला कि आप मेरा नाम लेकर अंशिका को डांट रहे हैं। इसके बाद वो अंशिका से कहते हैं कि अपने मम्मी-पापा से कहो कि आप अच्छी बच्ची हो और उनकी बात सुनोगी। लेकिन अगर उन्होंने दोबारा डांटा तो मुझे बताना।

रोते हुए वीडियो हुआ था वायरल

बच्ची अंशिका शिंदे का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें वह एक दूध वाले को पैसे देने के दौरान नोटों को छूने को लेकर उसकी मम्मी उसे डांट रही हैं और कह रही हैं कि उद्धव अंकल को इस बारे में बात देंगी। इस पर अंशिका रोते हुए माफी मांग रही हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका नाम लेकर बच्ची को डांटा जा रहा है।

सीएम के फोन से चौंका परिवार

सोमवार को परिवार उस समय चौंक गया जब उनके पास मुख्यमंत्री का फोन आया। हाल ही में अंशिका की मम्मी कंचन ने उनका वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद ये वायरल होते हुए सीएम तक पहुंच गया। बता दें कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद आपसी बर्ताव में दूरी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि मिलते-जुलते आपसे में दूरी रहनी चाहिए।

कोरोना के मामले में चीन से भी आगे निकला महाराष्ट्र, अकेले मुंबई में 57 फीसदी केस

Comments
English summary
Uddhav Thackeray speaks to 3 Year Old anshika after her video viral Social Distancing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X