क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उद्धव बोले- सीएम तो शिवसेना का ही होगा, भाजपा के साथ या उसके बिना

Google Oneindia News

Recommended Video

Maharashtra politics: Uddhav Thackeray का BJP पर जबरदस्त पलटवार | वनइंडिया हिन्दी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सीएम पद से इस्‍तीफा देने के बाद जहां देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर जमकर निशाना साधा, वहीं शिवसेना ने भी पलटवार किया है। फडणवीस के आरोपों का जवाब देते हुए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि, हमने हमेशा लोगों की आवाज उठाई है। हम सरकार का हिस्सा होने के बाद भी उनसे (बीजेपी) सवाल पूछते थे, इसलिए लोगों ने हमारा समर्थन किया है।

शिवसेना का सीएम बनाने के लिए शाह की जरूरत नहीं

शिवसेना का सीएम बनाने के लिए शाह की जरूरत नहीं

फडणवीस के ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के मुद्दे पर दिए बयान पर ठाकरे ने कहा कि, देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह का हवाला देकर 2.5 साल के सीएम की बात होने से इनकार किया, जनता को पता है कौन झूठ बोल रहा है। हमारे काम बीजेपी जैसा नहीं। अमित शाह ने कहा था कि जिनकी ज्यादा सीट उनका सीएम। मैंने कहा, मैं यह नहीं मानूंगा। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि, शिवसेना का सीएम होने के सपने को पूरा करने के लिए मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं है। ठाकरे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, पदों और मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 पर सहमति बनी थी। मुझे इसपर सफाई देने की जरूरत नहीं है। मैंने उनका (बीजेपी) का समर्थन इसलिए किया था क्योंकि देवेंद्र फडणवीस मेरे अच्छे मित्र हैं। क्या फैसला हुआ था इस बारे में मैं शिवसैनिकों से झूठ नहीं बोल सकता हूं। फडणवीस द्वारा मोदी और बीजेपी नेता को लेकर की गई टिप्पणियों के आरोप पर ठाकरे ने कहा कि, मोदीजी पर टिप्पणी की बात कही गई, मैंने मोदीजी पर कोई टिप्पणी नहीं की।

बीजेपी अब झूठ बोलना बंद करे: ठाकरे

बीजेपी अब झूठ बोलना बंद करे: ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि, आरएसएस को साफ करना चाहिए कि क्या हम एक हिंदू पार्टी नहीं हैं? बीजेपी अब झूठ बोलना बंद करे। मुझपर फडणवीस झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने मुझे छोटा भाई बताया था, लेकिन जो बयान दिए जा रहे हैं वह बड़े भाई की तरह नहीं है। महाराष्ट्र में किसानों तक कर्जमाफी का पैसा नहीं पहुंचा। कौन-सच्चा, कौन झूठा है, इसपर बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

मुझे अगर बीजेपी झूठा बोलेगी तो बर्दाश्त नहीं करूंगा

बीजेपी पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि, हमने हमेशा अपना रुख साफ किया, अब वक्त है कि बीजेपी सच बोले। हमने कभी भी चर्चा बंद नहीं की थी, जब मुझे पता चला कि बीजेपी समझौते से हट रही है, तब हमने बातचीत बंद की। मुझे अगर बीजेपी झूठा बोलेगी तो बर्दाश्त नहीं करूंगा। वहीं एनपीसी और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर ठाकरे ने कहा कि, एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत नहीं हुई है। ठाकरे ने कहा कि, मैंने भी अटल-आडवाणीजी की कभी आलोचना नहीं की है। अभी मैंने नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी नहीं की है, जब आलोचना की भी थी तो पॉलिसी की आलोचना थी, निजी आलोचना नहीं की। लोग जानते हैं कि शिवसेना प्रमुख और उनका बेटा झूठ नहीं बोलते। मैंने बाला साहेब को शिवसेना का सीएम बनाने का वचन दिया है। अगर बीजेपी समझौते पर रहेगी तो ठीक, नहीं तो विकल्प खुले हुए हैं।

SPG विवाद: कांग्रेस बोली- बदले की भावना से काम कर रहे मोदी-शाह, NSUI ने किया विरोध प्रदर्शनSPG विवाद: कांग्रेस बोली- बदले की भावना से काम कर रहे मोदी-शाह, NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन

Comments
English summary
Uddhav Thackeray says we can have a shiv Sena CM with or without the BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X