क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट ने बताया कैसे ऑनलाइन आंकड़े आपको कर सकते हैं प्रभावित

सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू प्राइवेसी मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि फेसबुक, उबर को सबकुछ पता है, लोगों की आदतों का अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया ने पिछले कुछ समय में जितनी जानकारी लोगों को मुहैया कराई है, शायद ही मानवीय इतिहास में इतनी जानकारी कभी मुहैया कराई गई होगी। फेसबुक हमारे दोस्तों को जानता है, उबर हमारी लोकेशन को जानता हूं, अलीबाबा हमारी खरीददारी की आदतों को जानता है। यह तमाम बातें सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने राइट टू प्राइवेसी के मामले की सुनवाई करते हुए कही हैं।

sc

जस्टिस कौल ने कहा कि उबर यह जानता है कि हम कहां हैं, हम किन जगहों पर अक्सर जाते हैं, फेसबुक को इस बात का पता है कि हमारे दोस्त कौन हैं, जबकि अलीबाबा हमारी खरीददारी की आदतों को भी जानता है, एयरबीएनबी यह जानता है कि हम कहां यात्रा कर रहे हैं। यह तमाम जानकारी इन माध्यमों पर उपबल्ध हैं। उबर जोकि दुनिया की सबसे बड़ी टैक्सी कंपनी है और उसके पास कई भी वाहन नहीं है।

डिजिटल युग में हैं हम

फेसबुक दुनिया की सबसे लोकप्रिय मीडिया कंपन है जोकि किसी भी तरह का कंटेंट तैयार नहीं करती है, अलीबाबा जोकि खरीरददारी के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय चेन है, उसके पास खुद का कोई सामान नहीं है, स्टॉक नहीं है। एयरबीनएबी दुनिया की सबसे बड़ी होटल मुहैया कराने वाली कंपनी है जिसके पास खुद का एक भी होटल नहीं है। एक तरफ जहां हम डिजिटल इकॉनोमी की ओर बढ़ रह हैं और इंटरनेट आधारित सुविधाओं पर निर्भर हो रहे हैं तो दूसरी तरफ हम डिजिटल युग को सक्रिय या निष्क्रिय रूप से लोगों के जीवन में पहुंचा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Right to privacy- अपने ही पिता के फैसले के खिलाफ खड़े हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

आंकड़ें कर सकते हैं प्रभावित

जस्टिस कौल ने कहा कि डिजिटल युग में तमाम आंकड़ों का विश्लेषण कंप्यूटर के जरिए जा सकता है, ताकि लोगों के व्यवहार और आदतों का पता लगाया जा सके, लोग क्या पसंद करते हैं, कहां जाना चाहते हैं। ऐसे में इन आंकड़ों की जानकारी काफी अहम हो जाती है, अगर यह आंकड़े गलत लोगों के हाथ में लग जाएं तो वह अपने लाभ के लिए लोगों को लुभाने के लिए प्रचार कर सकते हैं। जस्टिस कौल ने कहा कि एक व्यक्ति की जानकारी दूसरे व्यक्ति को उसपर अधिकार करने की ताकत देती है। इस तरह के आंकड़ों के जरिए फैसलों प्रभावित किया जा सकता है।

Comments
English summary
Uber knows our location, Facebook our friends, Alibaba our shopping habits: SC. Knowledge about a person gives a power over that person.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X