क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रिप कैंसल करने से किया इनकार तो उबर ड्राइवर ने नाक पर जड़ा घूंसा, बहने लगा खून

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऐप बेस्ड टैक्सी में सफर करना यूं तो काफी सहूलियत भरा होता है, लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। ताजा मामला बेंगलुरू का है, जहां पर उबर ड्राइवर ने व्यक्ति के साथ मारपीट कर ली है। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर उबर से एयरपोर्ट जा रहे थे, जब वह वहां पहुंचे तो ड्राइवर ने उनसे तय पैसे से ज्यादा पैसों की मांग की, जिसके बाद ड्राइवर ने व्यक्ति के साथ विवाद शुरू कर दिया और उनकी नाक पर घूंसा मार दिया। जिसके बाद व्यक्ति की नाक से खून बहने लगा।

uber

दर्ज हुआ केस
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने गुरुवार को केंपागोड़ा एयरपोर्ट के लिए कैब की थी, लेकिन ड्राइवर ने मुझसे ऐप पर दिखाई जा रही राशि से अधिक की मांग की। जब मैंने ड्राइवर से पूछा कि ऐसा क्यों तो वह मुझसे बहस करने लगा और कहा कि मैं बुकिंग को कैंसल कर दूं। जिसके बाद वह मुझसे बहस करने लगा और मेरी नाक पर घूंसा मार दिया, जिसकी वजह से मेरी नाक से खून बहने लगा। घटना के सामने आने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने महादेवपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है और आरोपी के खिलाफ आधार 323, 341, 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ट्रिप कैंसल करने को कहा
पुलिस ने बताया कि यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब ड्राइवर ने पीड़ित से ट्रिप को कैंसिल करने के लिए कहा, अगर वह ऐसा नहीं करता है तो वह जो पैसे मांग रहा है उसके लिए तैयार हो। लेकिन ऐसा करने से ग्राहक ने मना कर दिया। पीड़ित का कहना था कि मैंने पहले से कैब बुक की है और जो पैसा ऐप पर दिखा रहा है वह उतना ही देगा, अगर वह ट्रिप कैंसिल करता है तो उसके पैसे कटेंगे। जिसके बाद ड्राइवर ने उनका सामान गाड़ी से फेंकना शूरू कर दिया।

ड्राइवर सस्पेंड
पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने आऱोप लगाया है कि जब उसने शिकायत करने की बात कही तो ड्राइवर ने उनकी नाक पर घूंसा मार दिया। पीड़ित की नाक में चोट आई है। जिसके बाद पीड़ित को विमान में सफर करने की इजाजत नहीं दी गई, बावजूद इसके कि वह दूसरी कैब से एयरपोर्ट पर समय से पहुंच गए थे। इस पूरे मामले की हम जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हम आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं, उसकी पहचान हरीश केएस के रूप में हुई है, जोकि फरार है। वहीं उबर प्रवक्ता ने बताया कि ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।

इसे भी पढे़ं- अजहरुद्दीन के बेटे की दुल्हन बनेंगी सानिया मिर्जा की बहन, दिसंबर में शादीइसे भी पढे़ं- अजहरुद्दीन के बेटे की दुल्हन बनेंगी सानिया मिर्जा की बहन, दिसंबर में शादी

Comments
English summary
Uber Cab driver hits the passenger over a dispute in Bengaluru.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X