क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: लोगों की मदद के लिए IAS अफसर खुद ट्रक से उतारने लगे चावल की बोरियां, फोटो हुईं वायरल

Google Oneindia News

वायनाड। केरल पिछले 100 साल के इतिहास में सबसे विनाशकारी बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है। बारिश और बाढ़ की वजह से जिंदगी वहां थम सी गई है। केरल में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है। मौसम विभाग के द्वारा राज्य के 14 में से 13 जिलों में फिर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच केरल के अलग-अगल हिस्सों से दुख की घड़ी में मानवता के एक से बढ़कर एक किस्से सामने आ रहे हैं। सेना और दूसरी इमरजेंसी फोर्स बाढ़ में फंसे लोगों की रात-दिन सहायता कर रहे हैं। ऐसे में चाहे कोई बड़ा अधिकारी हो या छोटा कर्मचारी सब लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

रात होने के कारण ऑफिस से कर्मचारी कम थे

रात होने के कारण ऑफिस से कर्मचारी कम थे

सोशस मीडिया में केरल के दो युवा आई.एस.एस. अधिकारियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वो चावल की बोरिया अपने कंधों पर रखकर सहायता कैंप तक पहुंचा रहे हैं। इन तस्वीर को आईएएस एसोसिएशन ने भी ट्वीट किया है। बताया जा रहा है कि रात करीब 9:30 बजे एक ट्रक राहत सामाग्री लेकर जिला मुख्यालय पहुंचा। जहां पर राहत सामाग्री लेकर को रखा जाना था। इसके बाद इसे राहत शिविरों में भेजना था। लेकिन रात होने के कारण ऑफिस से कर्मचारी कम थे।

दोनों अधिकारी वायनाड के शीर्ष अधिकारी हैं

दोनों अधिकारी वायनाड के शीर्ष अधिकारी हैं

कर्मचारियों की कमी देखते हुए इन अधिकारियों ने खुद ही ट्रक से चावल की बोरियां उतारी शुरु कर दी। जिससे जल्द से जल्द राहत सामाग्री जरूरत मदों तक पहुंचाई जा सके। दो आईएएस अधिकारियों के नाम जी राजमानिक्यम और वायनाड के उप-कलेक्टर एनएसके उमेश बताया जा रहा है। दोनों ही अधिकारी बाढ़ में राहत अधिकारियों के तौर पर काम कर रहे हैं। जी. राजामनिक्कियम फिलहाल केरल के वायनाड़ जिला कलक्टर हैं और उनके साथ आई.ए.एस. एन.एस.के. उमेश हैं जो वायनाड के सब-कलक्टर हैं।

कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्रक से राहत सामाग्री उतार कर कलक्ट्रेट परिसर में रखवायी

कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्रक से राहत सामाग्री उतार कर कलक्ट्रेट परिसर में रखवायी

दोनों ही अधिकारियों ने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्रक से राहत सामाग्री उतार कर कलक्ट्रेट परिसर में रखवायी। सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों अधिकारियों की प्रशंसा कर रहे हैं। इससे पहले भी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट (एनडीआरएफ) के एक सदस्य ने केरल में एक बच्ची को गोद में लेकर पुल पर दौड़कर जान बचाई थी। वहीं एक घर-घर जाकर कंबल बेचने वाले सेल्समैन ने अपने सारे कंबलों जरूरतमदों को दान कर दिए थे।

<strong>केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए निपाह वायरस से जान गंवाने वाली नर्स के पति</strong>केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए निपाह वायरस से जान गंवाने वाली नर्स के पति

Comments
English summary
two Young IAS Officers Carry Rice Bags on Shoulders in Flood-Hit Wayanad kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X