क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

84 घंटे से बोरवेल में फंसा है दो साल का मासूम, बच्चे की जान बचाने को NDRF की कोशिश जारी

Google Oneindia News

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर में पांच दिन पहले बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बाहर निकालने में अभी तक सफलता हासिल नहीं हो पाई है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए पिछले 84 घंटे से ज्यादा समय से एनडीआरफ और संगरूर प्रशासन रेस्क्यू में लगा हुआ है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि यह बोरवेल 150 फुट गहरा है। दूसरी ओर परिवार जो कि बच्चे के जन्मदिन से एक दिन पहले किसी चमत्कार की प्रतीक्षा कर रहा है और अभी भी उम्मीद बनाए रखे हुए हैं।

बोरवेल के समानांतर खोदा गया गड्ढा

बोरवेल के समानांतर खोदा गया गड्ढा

बता दें कि जो बच्चा बोरवेल में गिरा है उसका सोमवार को मतलब आज जन्मदिन है, और वो आज दो साल का हो जाएगा। प्रशासन दिन भर भगवानपुर गांव में घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों को अश्वासन देता रहा कि बच्चा, फतेहवीर सिंह को एक घंटे के भीतर बाहर निकाल लिया जाएगा लेकिन बचाव दल देर रात भी उसका पता लगाने में नाकाम रहा। बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर 36 इंच व्यास का एक और गड्ढा खोदा गया है।

स्थानीय की मदद भी ले रहा एनडीआरएफ

स्थानीय की मदद भी ले रहा एनडीआरएफ

हालांकि बचाव दल बच्चे तक पहुंचने के करीब थे, उनको कुछ तकनीकी परेशानियों का समाना करना पड़ा था। क्योंकि 120 फीट की गहराई तक पहुंचने के बाद उन्हें लगभग दो से तीन फीट तक क्षैतिज रूप से खुदाई करना पड़ रहा है, जहां बच्चे के फंसे होने की संभावना है। इस बीच एनडीआरएफ टीम को दो स्थानीय लोगों को भी बुलाना पड़ा जो गांवों में बोरवेल खोदने के काम करते हैं। लेकिन अब लोगों को इंतजार है कि बच्चा बोरवेल से कब बाहर आए।

कपड़े से ढका था बोरवेल

कपड़े से ढका था बोरवेल

बता दें कि यह घटना उसस समय हुए जब बच्चा गुरुवार शाम 4 बजे के करीब अपने पास के खेल रहा था, और बगल में खेत में ही बोरवेल था। जिसे कपड़े से ढका गया था, लेकिन बच्चा खेलते-खेलते गलती से उस पर कदम रख दिया। बच्चे की मां बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रही। एनडीआरएफ औफ प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि हम बच्चे तक पहुंचने के काफी करीब है, उम्मीद है कि दिन में ऑपरेशन को पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन हमे कुछ तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। जब से बच्चा बोरवेल में गिरा तब से उसको कोई भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।

पंजाब: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 2 साल का मासूम, NDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी पंजाब: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 2 साल का मासूम, NDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी

English summary
two years child stuck in a 150 foot deep borewell from 84 hours in Sangrur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X