क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पटियाला जेल में कैदियों की पिटाई का वीडियो वायरल, अफसरों पर पैसे मांगने का आरोप

Google Oneindia News

पटियाला। हाल ही में पंजाब के जेलमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने पटियाला जेल में कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल जैमर प्रोजक्ट को मंजूरी दी थी। वहीं, अब पटियाला जेल के अंदर कथित रूप से कैदियों को प्रताड़ित करने और उनके द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले दो वीडियो ने पंजाब सरकार की नींद उड़ा दी है। ये वीडियो 5 जुलाई और 8 अगस्त का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम शिवराज के रथ पर पथराव, काले झंडे भी दिखाए

जेल के अंदर कैदियों को दी जा रही यातनाएं

जेल के अंदर कैदियों को दी जा रही यातनाएं

वीडियो बनाने वाले शख्स का कहना है कि उसने सैमसंग जे7 जेल के अंदर लाने के लिए 10 हजार का घूस दिया था। वो जेल के अंदर दो सिम का इस्तेमाल भी कर रहा था। इस अज्ञात शख्स ने बताया कि वो मोबाइल के जरिए जेल के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलना चाहता था। वहीं 8 अगस्त के बताए जा रहे एक वीडियो में जेलर की करतूत भी सामने आई है।

प्रोटेक्शन मनी के लिए जेल में प्रताड़ित किया जा रहा

प्रोटेक्शन मनी के लिए जेल में प्रताड़ित किया जा रहा

वीडियो में जेलर एक कैदी की चमड़े के बेल्ट से पिटाई कर रहा है। वहीं, ये भी आरोप है कि जो कोई भी प्रोटेक्शन मनी नहीं देगा, उसकी पिटाई की जाएगी। उसने आरोप लगाया है कि जेल सुपरिंटेंडेंट और अन्य अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जबकि इसी प्रकार का एक और मामला सामने आया था जब ड्रग केस में सजा काट रहे एक कैदी विशाल ने सत्र न्यायालय से गुहार लगाई कि प्रोटेक्शन मनी के लिए उसको जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है।

पटियाला जेल में भ्रष्टाचार!

पटियाला जेल में भ्रष्टाचार!

विशाल ने आरोप लगाया कि उसे जानबूझकर एक छोटे से सेल में शिफ्ट किया गया जहां बिल्कुल ही रहने लायक नहीं था। उसने जेल अधिकारियों पर अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया। उसने ये भी कहा कि जिन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, उनकी बुरी तरह पिटाई की गई और उनको जेल में तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। वहीं, जेल प्रशासन पर ये भी आरोप लगा कि वो लोग 20 हजार रु की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पटेल के अनशन का दसवां दिन, बिगड़ती तबीयत के बीच जारी की वसीयत

Comments
English summary
two videos of torture in patiala jail goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X