हैदराबाद: एग्जाम में फेल होने के डर दो सहेलियों ने एक साथ छत से कूदकर की सुसाइड
हैदराबाद। हैदराबाद में दो नाबालिग लड़कियों ने बिल्डिंग के आठवें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। मामला गुरुवार रात बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हैदराबाद के सरूरनगर में दो 15 साल की लड़कियों ने एक साथ कूदकर सुसाइड कर ली। दोनों मृत लड़कियों के नाम सावनी काले और भार्गवी पटेल है। दोनों ही अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल बयरामलगुडा की 10वीं की छात्राएं थी। वे दोनों 10वीं की परीक्षाएं दे रही थीं।

पुलिस के मुताबिक लड़कियों की सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का मानना है कि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण वे दोनों दबाव में थीं। जिसके चलते दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक, सावनी गुरुवार शाम तीन बजे अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह भार्गवी के घर पर पढ़ाई के लिए जा रही है। इसके बाद दोनों ने घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
मृतका सावनी के पिता नागेंद्र काले रिसर्च सेंटर इमरात में वैज्ञानिक हैं और भार्गवी के पिता का कंस्टकशन का बिजनेस है। जिस समय दोनों ने बिल्डिंग की बालकनी से जंप लगाई उस समय भार्गवी के घर में कोई नहीं था। दोनों अपनी पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को कमरे की डस्टविन में एक कागज मिला है जिसमें सावनी ने लिखा, डियर मां-पापा सॉरी और तेजू मैं तुम्हें मिस करुंगी। हालांकि इन नोट में सुसाइड का कोई कारण नहीं लिखा गया है।
परिजनों के मुताबिक दोनों ही लड़किया पढ़ने मे होशियार थी। पुलिस का मानना है कि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण वे दोनों दबाव में थी। जिसके चलते उन्हें सुसाइड जैसा कदम उठाया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधिक हैदराबाद समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!