क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एडवेंचर ट्रिप पर सतारा गए टाटा इंस्‍टीट्यूट के दो छात्र डूबे

Google Oneindia News

सतारा। एडवेंचर ट्रिप पर महाराष्‍ट्र के सतारा आए दो छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) से पीएचडी कर रहे थे। दोनों छात्रों के शव को पानी से निकाल लिया गया है। इनके नाम हैं- सौम्‍यजीत हरिप्रसाद साहा (25) और अविनाश श्रीवास्‍तव (27)। सौम्‍यजीत पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, जबकि अविनाश श्रीवास्‍तव छत्‍तीसगढ़। सौम्‍यजीत और अविनाश टाटा इंस्‍टीट्यूट के ही दो अन्‍य छात्रों के साथ सतारा में एडवेंचर ट्रिप पर आए थे।

एडवेंचर ट्रिप पर सतारा गए टाटा इंस्‍टीट्यूट के दो छात्र डूबे

वाई पुलिस स्‍टेशन के इंस्‍पेक्‍टर विनायक बाजीराव ने बताया कि चारों दोस्‍त शनिवार सुबह 10 बजे वाई पहुंचे थे। गांव में कई जगह घूमने के बाद करीब साढ़े तीन बजे ये लोग ढोम बांध पर पहुंचे और वही टैंट लगा लिए। इसके बाद सभी दोस्‍तों ने पानी में तैरने का फैसला और एक लड़का पानी में कूदा। लेकिन वह बाहर आने में खुद असमर्थ महसूस कर रहा था। उसकी मदद के लिए दूसरा दोस्‍त पानी में कूदा। लेकिन वह न तो खुद बच सका और न ही अपने दोस्‍त को बचाने में कामयाब रहा। बाकी के दोनों दोस्‍तों ने भागकर गांव वालों को घटना कर जानकारी दी।

जानकारी मुताबिक शाम करीब 5 बजे दोनों लड़कों की तलाश शुरू हुई और रविवार सुबह तक जारी रही, लेकिन दोनों छात्रों के शव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। हारकर एनडीआरएफ को बुलाया गया। लेकिन शवों की तलाश जारी रही। एनडीआरएफ की टीम के आने से कुछ देर पहले गोताखोरों को दोनों शव मिल गए। इसके बाद दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए वाई के सरकारी अस्‍पताल भेजा गया और उसके बाद परिवार को शव सौंप दिए गए।

Comments
English summary
Two Tata Institute Students Drown In Deep Waters Of Dam In Satara
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X