क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोसाइटी के अंदर जाने से रोका तो दबंगों ने गार्ड्स को लाठी-डंडों से पीटा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर से दबंगों की दबंगई देखने को मिली है। यहां एक प्राइवेट हाउसिंग सोसाइटी में जब गार्ड ने व्यक्ति को भीतर गाड़ी खड़ी करने से रोका तो वह कुछ लोगों के साथ वापस आया और गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। जानकारी के अनुसार रविवार को जब प्राइवेट हाउसिंग सोसाइटी में रात को सात से आठ लोग आए और गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। दरअसल इससे पहले जब एक व्यक्ति यहां आया तो तो गार्ड ने गाड़ी को सोसाइटी के भीतर पार्क करने से मना कर दिया था। जिसके बाद इन लोगों ने लाठी, डंडे और धारदार हथियार से इन दोनों ही सेक्युरिटी गार्ड पर हमला कर दिया। इन लोगों ने गार्ड रूम को भी तोड़ डाला। दिलचस्प बात यह है कि यह पूरा वाकया यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

goons

यह घटना रविवार की है, जब ओमवीर सिंह नाम का व्यक्ति जोकि अपने किसी जानने वाले से मिलने के लिए गाजियाबाद स्थित क्रॉसिंग रिपब्लिक के प्रोव्यू लबोनी हाई राइज में गया था। पुलिस ने बताया कि ओमवीर सिंह अपनी एसयूवी कार को सोसाइटी के अंदर ही पार्क करना चाहता था। लेकिन जब गार्ड ने ऐसा करने से रोका तो ओमवीर सिंह गार्ड से बहस करने लगा, जिसके बाद उसने गार्ड को धमकी दी और अंदर चला गया। इसके बाद रविवार की रात तकरीबन 9.25 बजे 7-8 लोग हथियार और लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और गार्ड पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने गार्ड के सिर पर भी हमला किया। जैसे ही सिक्योरिटी सुपरवाईजर बैकअप के लिए फोन करने कमरे में गया तो इन लोगों ने ककमरे के शीशा, कंप्यूटर और अन्य सामान को तोड़ दिया। यही नहीं हमलावरों ने बूम बैरियर को भी तोड़ दिया। इसके बाद अन्य गार्ड्स को भी इन लोगों ने बुरी तरह से पीटा और मौके स फरार हो गए। घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन हम जल्द ही हमलावरों को पकड़ लेंगे।

इसे भी पढ़ें- अब निजी कंपनियां चलाएंगी ट्रेन, इस रूट पर शुरू होगा संचालन इसे भी पढ़ें- अब निजी कंपनियां चलाएंगी ट्रेन, इस रूट पर शुरू होगा संचालन

Comments
English summary
Two security guards beaten by goons in Ghaziabad incident recorded in CCTV camera.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X