क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi: जासूसी करते रंगे हाथ पकड़े गए पाक के 2 अधिकारी, 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने नई दिल्ली में जासूसी करने के आरोप में दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान उच्चायोग के दो वीजा सहायकों को नई दिल्ली में जासूसी में शामिल रंगे हाथ पकड़ा गया। मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, भारत उन्हें पर्सनल-नॉन ग्रैटा घोषित करेगा और दोनों को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा। बता दें कि शनिवार को मुंबई पुलिस ने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया था।

Two visa assistants of Pakistan High Commission caught red-handed involved in espionage in New Delhi

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन लागू है। इसी बीच नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के दो वीजा सहायकों शहर में जासूसी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। सरकार ने उन्हें 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने अपने नापाक मनसूबों को पूरा करने के लिए भारत की जासूसी की है। इससे पहले भी पाकिस्तान के जासूस भारत में कई बार पकड़े जा चुके हैं।

पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले आबिद के पास से दिल्ली के गीता कॉलोनी के नासिर गोतम नाम का आधार कार्ड मिला है। आबिद और ताहिर आर्मी पर्सन को टारगेट करते थे और खुद को इंडियन बताते थे। जावेद उच्चायोग में ड्राइवर था, लेकिन आईएसआई के लिए जासूसी का काम कर रहा था। इनके पास से क्लासिफाइड सीक्रेट डॉक्युमेंट्स मिले हैं। जो इंडियन आर्मी से जुड़े हुए हैं।

शनिवार को मुंबई में ऐसे की एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था। पुलिस ने उस कथित जासूस को भी गिरफ्तार किया है, जोकि मुंबई से कॉल डाइवर्ट करने की सुविधा देता था। जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स जम्मू-कश्मीर में सेना से जुड़े लोगों को फोन करके उनसे खूफिया जानकारी निकलवाता था। इतना ही नहीं फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज से भारतीय सेना और सुरक्षाबलों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाती थी। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के डेप्युटी कमिश्रन ने बताया, आरोपी शख्स को चेंबूर के इलाके से पकड़ा गया है। खूफिया इनपुट मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने छापेमारी में फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है।

{quiz_85}

यह भी पढ़ें: रेलवे ने दिल्ली में स्टेशनों के लिए जारी किया एंट्री और एग्जिट प्लान, सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें

Comments
English summary
Two officers of Pakistan High Commission caught red-handed spying in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X