क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में भाजपा की पहली लिस्ट में चौंकाने वाले हैं दो मुस्लिम नाम, जानिए क्या है रणनीति ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- पितृपक्ष खत्म होने के दूसरे दिन बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा की इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये नजर आ रही है कि हरियाणा जैसे छोटे राज्य में भी पार्टी ने दो मुसलमानों को भी टिकट दिया है। जबकि, यूपी जैसे बड़े राज्य में भी पार्टी ने इसकी जरूरत महसूस नहीं की थी। इसके अलावा पार्टी ने तीन नामी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया है और अपने सात मौजूदा विधायकों का पत्ता साफ कर दिया है। 78 उम्मीदवारों की बीजेपी की लिस्ट में 38 वही नाम हैं, जो 2014 में भी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन, आइए सबसे पहले समझने की कोशिश करते हैं कि बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवारों पर अबकी बार दरियादिली क्यों दिखाई है।

सबसे चौंकाने वाले मुस्लिम नाम

सबसे चौंकाने वाले मुस्लिम नाम

हरियाणा के लिए भाजपा की ओर से जारी 78 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाले नाम जाकिर हुसैन और नसीम अहमद के हैं। आमतौर पर बीजेपी पर यही आरोप लगते हैं कि वह सबका साथ-सबका विकास की बात तो करती है, लेकिन जब टिकट देने की बारी आती है तो मुस्लिम नामों से कन्नी काट लेती है। लेकिन, हरियाणा में बीजेपी ने नूंह से जाकिर हुसैन और फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद पर भरोसा जताकर आलोचकों का मुंह बंद करने की कोशिश की है। दरअसल, ये दोनों सीटें मुस्लिम बहुल मेवात जिले में पड़ती हैं, जहां मोदी लहर भी फीका होता रहा है। ये दोनों नेता हाल ही में इंडियन नेशनल लोकदल छोड़कर बीजेपी में आए हैं। असल में मुस्लिम बहुल होने की वजह से मेवात इलाके को कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल का गढ़ माना जाता रहा है। इसलिए, पिछले लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी राज्य की सभी 10 सीटें जीत गई, लेकिन मेवात और जाटलैंड के 11 विधानसभा क्षेत्रों में वह फिर भी पिछड़ गई। यही कारण है कि अबकी बार पार्टी ने उस इलाके में मुस्लिम चेहरों पर दांव लगाया है।

नामी खिलाड़ियों पर दांव

नामी खिलाड़ियों पर दांव

बीजेपी की लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीन नामी खिलाड़ियों के भी नाम शामिल हैं। इसमें रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त के अलावा पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह का नाम भी शामिल है। बबीता फोगाट को दादरी और योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया गया है। जबकि, हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह कुरक्षेत्र के पेहवा से कमल खिलाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट पिछले अगस्त महीने में ही भाजपा में शामिल हुए हैं। 29 साल की फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। गौरतलब है कि बबीता और उनके पिता से प्रेरित होकर आमिर खान ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' बनाई थी। फोगाट उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने पर केंद्र सरकार का पूरजोर समर्थन किया था और खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा फैन बताया था।

7 विधायकों का टिकट कटा

7 विधायकों का टिकट कटा

बीजेपी ने हरियाणा के लिए जिन 78 उम्मीदवारों को टिकट देने की घोषणा की है, उनमें 38 मौजूदा विधायकों पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है। लेकिन, बीजेपी ने एंटी इनकंबेंसी के असर को कम करने के लिए प्रदेश में अपने 7 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। भाजपा की पहली लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवार भी हैं, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाट नेता बीरेंद्र सिंह की पत्नी का नाम भी शामिल है, जिनकी ऊचां कलां सीट बरकरार रखी गई है। सोमवार को जारी लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना सीटों से ही चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की पहली लिस्ट में पुन्हाना के उम्मीदवार का नाम भी चौंकनाने वाला माना जा सकता है। यहां पर पार्टी ने दलित समुदाय से आने वाले नौकशाम चौधरी को टिकट दिया है, जबकि माना जा रहा था कि यहां से निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को टिकट मिलेगा। वे पिछले पांस साल से सीएम खट्टर को सहयोग कर रहे थे।

75 सीटें जीतने का है लक्ष्य

75 सीटें जीतने का है लक्ष्य

2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी 47 सीटों पर चुनाव जीती थी। जबकि, कांग्रेस को 15 और आईएनएलडी को 19 सीटें मिली थीं। बाद में जींद सीट जीत लेने के बाद बीजेपी के विधायकों की संख्या 48 हो गई थी। इसबार पार्टी ने वहां की 90 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। हरिणाया विधानसभा के चुनाव में 21 अक्टूबर को 1.82 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म हो रहा है, उससे पहले ही नई विधानसभा गठित हो जानी है। यही नहीं पिछला आम चुनाव भारी बहुमत से जीतने के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी सरकार के लिए पहला चुनाव है। यह चुनाव मोदी सरकार के दो बड़े और ऐतिहासिक फैसलों आर्टिकल-370 हटाने और ट्रिपल तलाक पर पाबंदी लगाने के बाद का भी पहला चुनाव है।

इसे भी पढ़ें- Haryana Assembly Elections 2019: बीजेपी ने जारी की 78 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, इस सीट से लड़ेंगे सीएम खट्टरइसे भी पढ़ें- Haryana Assembly Elections 2019: बीजेपी ने जारी की 78 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, इस सीट से लड़ेंगे सीएम खट्टर

Comments
English summary
Two Muslim names are surprising in first list of BJP in Haryana, know what is the strategy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X