क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के स्‍पेलिंग बी कॉम्‍पटीशन में फिर विजेता बने दो भारतीय बच्‍चे

Google Oneindia News

Spelling bee
वाशिंगटन। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के स्‍कूली बच्‍चों ने पिछले 52 वर्षों में जा नहीं हुआ वह करके दिखा दिया है।

अमेरिका में हर वर्ष होने वाले नेशनल स्‍पेलिंग बी कॉन्‍टेस्‍ट में 53 वर्षों के बाद इतिहास बन गया जब दो भारतीय बच्‍चों श्रीराम हथवार और अनुसून सुजोय इसके चैपिंयन के तौर पर नामित किए गए।

अगर अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भारतीय छात्रों से डरते हैं तो उसकी एक वजह शायद अमेरिका का स्‍पेलिंग बी कॉन्‍टेस्‍ट भी है।

पिछले कई वर्षों से अमेरिका में आयोजित होने वाले स्‍पेलिंग बी कॉन्‍टेस्‍ट में सिर्फ भारतीय मूल के स्‍कूली बच्‍चे ही विजेता के तौर पर सामने आ रहे हैं।

टेक्‍सास के रहने वाले 13 वर्षीय सुजोय सातवीं क्‍लास में पढ़ते हैं और उन्‍होंने व्‍हाटएवर शब्‍द को सिर्फ सात सेकेंड के अंदर ही पता करके इसके बारे में बता दिया।

गुरुवार रात को नेशनल हार्बर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सुजोय हालांकि फेयूइलीटॉन को समय रहते बता नहीं पाए। दोनों विजेताओं को 30,000 डॉलर का कैश प्राइज दिया गया है।

सुजोय ने इस कॉन्‍टेस्‍ट की ट्रॉफी को 14 वर्षीय श्रीराम हतवार के साथ शेयर किया। श्रीराम और सुजोय के साथ ही यह लगातार सांतवां मौका है जब भारतीय मूल के बच्‍चे इस प्रतियोगिता को जीतते आ रहे हैं। सुजोय और श्रीराम

दोनो ने प्रतियोगिता के अंतिम चरण में एक दर्जन से ज्‍यादा शब्‍दों की स्‍पेलिंग को सही क्रम में बताया।

इसके अलावा दोनों ने इस प्रतियोगिता में 25 शब्‍दों की स्‍पेलिंग को सही-सही बताया। इस वर्ष आयोजित होने वाले स्‍पेलिंग बी कॉन्‍टेस्‍ट में 12 फाइनिलिस्‍ट में से छह भारतीय थ।

पिछले वर्ष भी 13 वर्षीय अरविंद महानकाल्‍ली ने न्‍यूयॉर्क में आयोजित इस प्रतियोगिता का जीता था।

English summary
Two Indian origin kids win scripps national spelling bee contest in US. From last 7 years Indian origin kids are dominating the US prestigious contest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X