क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोच्चि में इंडियन नेवी की सदर्न नेवल कमांड में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्‍टर हैंगर का दरवाजा गिरने से दो नौसैनिकों की मौत

Google Oneindia News

कोच्चि। गुरुवार की सुबह कोच्चि स्थित सदर्न नेवल कमांड में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें दो नौसैनिकों की मौत हो गई है। यहां पर एक हेलीकॉप्‍टर हैंगर नौसैनिकों पर गिर गया और मौके पर ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया। इस घटना में कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वॉयरी के आदेश दे दिए गए हैं। घटना के बारे में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है। सदर्न नेवल कमांड, इंडियन नेवी की ट्रेनिंग कमांड है। यहां सभी ऑफिसर्स और नाविकों को ट्रेनिंग दी जाती है। गुजरात के जामनगर, महाराष्‍ट्र के लोनावला, गोवा और ओडिशा में भी ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन कोच्चि की ट्रेनिंग कमांड सबसे बड़ी है।

Southern-Naval-Command-Kochi-100

हरियाणा और राजस्‍थान के थे नौसैनिक

जिन नौसैनिकों की मौत हुई है वे दोनों ही नेवी की एविएशन ब्रांच से जुड़े हुए थे। हादसा आईएनएस गरुड़ पर हुआ है और हादसे में मारे गए नौसैनिकों के नाम नवीन और अजित सिंह हैं। आईएनएस गरुड़ पर इंडियन नेवी की एयर स्‍क्‍वाड्रन 322 है। जिस समय नवीन और अजित यहां से गुजर रहे थे, उनके ऊपर हैंगर का एक दरवाजा गिर गया। दोनों घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्‍हें पास के नेवी अस्‍पताल आईएनएस संजीवनी में ले जाया गया। यहां पर कई कोशिशों के बाद भी दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी और सुबह करीब 9:40 मिनट पर उनकी मृत्‍यु हो गई। नवीन, हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले थे। उनके घर में उनकी पत्‍नी आरती और दो वर्ष की एक बेटी है। नवीन ने 25 जनवरी 2008 को इंडियन नेवी ज्‍वॉइन की थी। वहीं अजि‍त सिंह राजस्‍थान के भरतपुर के रहने वाले थे। अजित सिंने 29 जुलाई 2009 को इंडियन नेवी ज्‍वॅाइन की थी। अजित के घर में उनकी पत्‍नी पार्वती और पांच वर्ष का एक बेटा है।

Comments
English summary
Two Indian Navy personnel died in an accident at Southern Naval Command in Kochi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X