क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉ की छात्रा को बीटेक वाली से हुआ प्यार, FB से शुरू हुई यह लव स्टोरी, अब....

Google Oneindia News

गाजियाबाद। सुप्रीम कोर्ट ने भले ही धारा 377 यानी समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है, लेकिन समाज आज भी इस तरह की शादी के सख्त खिलाफ दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सामने आया है। फेसबुक पर दोस्त बनीं दो युवतियां शादी करना चाहती हैं। वह स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने के लिए गाजियाबाद कचहरी पहुंची। जहां उन्होंने शादी के लिए आवेदन किया है। वहीं उन दोनों युवतियों के परिजन इस शादी का विरोध कर रहे हैं।

फर्जी नाम से आईडी बनाकर की थी दोस्ती

फर्जी नाम से आईडी बनाकर की थी दोस्ती

गाजियाबाद के लोनी की एक युवती ने 'प्रेम बाबू' के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी से दिल्ली की रहने वाली एक युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दोस्ती होने के बाद दोनों तकरीबन 6 महीने तक फेसबुक पर बातचीत करते रहे। फेसबुक पर बातचीत के दौरान दिल्ली की युवती और लोनी की लड़की में प्यार हो गया। इस बीच लोनी की युवती ने सच्चाई जाहिर कर दी कि वह लड़का नहीं लड़की है। लोनी की युवती एलएलबी की पढ़ाई कर रही है, जबकि दिल्ली की युवती आईपी यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रही है।

कई महीनों से रह रही थीं लिव-इन में

कई महीनों से रह रही थीं लिव-इन में

दोनों में बात शुरू हुई, जिसके बाद पहली बार दोनों दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन आकर मिलीं। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी। इस बीच एक दिन दिल्ली में रहने वाली लड़की अपना घर छोड़कर लोनी में अपनी दोस्त के घर आकर रहने लगी। इस बीच दोनों में प्यार बढ़ता गया और अब दोनों ने आपस में एक दूसरे को अपनाते हुए शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों ने परिवार को बताया कि वह एक-साथ शादी करना चाहती है। इसका दोनों के परिजनों ने विरोध किया।

अब कोर्ट में पहुंची शादी के लिए

अब कोर्ट में पहुंची शादी के लिए

इतना ही नहीं दिल्ली की लड़की के परिजनों ने कोर्ट के माध्यम से लोनी इलाके में रहने वाली लड़की के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। लेकिन करीब 8 महीने पहले दोनों ही लड़किया अचानक लापता हो गई और अब शुक्रवार को दोनों ही युवती गाजियाबाद कोर्ट परिसर पहुंची। दोनों गाजियाबाद कचहरी में एक महिला अधिवक्ता के चेंबर आईं और स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी कराने की गुहार लगाई। वकील ने शादी के लिए आवेदन कर दिया है।

जम्मू कश्मीर: कठुआ से 40 किलो RDX बरामद, सेना ने इलाके को घेराजम्मू कश्मीर: कठुआ से 40 किलो RDX बरामद, सेना ने इलाके को घेरा

Comments
English summary
Two gay girls reaches court for marriage in ghaziabad, family members are protesting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X