क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के बड़े अस्पताल का हाल: ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी के लिए तैयार थे डॉक्टर, तभी निकल आया सांप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है। राजधानी दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज की सर्जरी की तैयारी चल रही थी, डॉक्टर के साथ सपोर्टिंग स्टाफ भी मौजूद था इसी दौरान वहां दो फीट का एक सांप निकल आया। सांप के निकलते ही वहां हड़कंप मच गया। डॉक्टर-नर्स सभी लोग वहां से भागने लगे। अफरा-तफरी और हंगामे के बीच तुरंत ही मरीज को भी ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाला गया। अस्पताल में सांप निकलने की घटना से लोग इसकदर डर गए कि जिस फ्लोर ऑपरेशन थियेटर था वहां कोई काम नहीं हो सका।

<strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मेट्रो स्टेशन पर अचानक फेल हुआ एस्कलेटर, एक-दूसरे पर भरभराकर गिरे लोग</strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मेट्रो स्टेशन पर अचानक फेल हुआ एस्कलेटर, एक-दूसरे पर भरभराकर गिरे लोग

हिंदूराव अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में निकला सांप

हिंदूराव अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में निकला सांप

सांप निकलने की घटना ये चौंकाने वाला मामला दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर का है। जिस जगह पर सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, जहां एक भी बैक्टीरिया या फिर वायरस नहीं होना चाहिए, ऐसी जगह सांप निकल आना सवाल खड़े करता है। हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। हालांकि सांप निकलने की सूचना के तुरंत बाद इसे पकड़ने के लिए टीम को लगाया गया है। इस बीच जिस ऑपरेशन थियेटर में ये घटना घटी वहां कोई भी नहीं गया। दूसरे ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी की प्रक्रिया पूरी की गई।

सर्जरी की तैयारी में थे डॉक्टर, जब निकला सांप

सर्जरी की तैयारी में थे डॉक्टर, जब निकला सांप

हालांकि हिंदूराव अस्पताल में हुई इस चौंकाने वाली घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए। वहीं अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिस ऑपरेशन थियेटर में ये सांप निकला वो प्रसूति विभाग से संबंधित था। जिस वक्त ये घटना हुई उस समय वहां एक महिला के सर्जरी की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान वहां एक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। डॉक्टर और नर्स वहां तुरंत निकल गए, महिला मरीज को भी तुरंत दूसरे ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया गया। वहीं उस ओटी को बंद कर दिया गया और वहां होने वाली सभी सर्जरी पर रोक लगा दी गई।

सांप निकलते ही OT से भागे डॉक्टर और नर्स

सांप निकलते ही OT से भागे डॉक्टर और नर्स

अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में सांप निकलने की खबर ने पूरे अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। तुरंत ही वाइल्ड लाइफ एसओएस को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद आए स्नेक कैचर ने इस सांप को खोज निकाला और करीब 20-25 मिनट के अंदर सांप को पकड़ने में कामयाब हो गए। हालांकि इस घटना के बाद अस्पताल के हालात पर सवाल जरूर उठ गए। सबसे अहम सवाल यही था कि आखिर ऐसी घटना ऑपरेशन थियेटर में कैसे हो सकती है, जिस जगह पर सुरक्षा और सफाई का खास ध्यान रखा जाता है वहां ऐसी घटना चौंकाने वाली है।

अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल

अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल

इस चौंकाने वाले मामले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट डॉक्टर केके अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऑपरेशन थियेटर में सांप निकल रहा तो सोचने वाली बात है कि वहां वायरस और बैक्टीरिया की स्थिति क्या होगी। वहीं दिल्ली मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर गिरीश त्यागी ने इसे अस्पताल प्रबंधन की कमी माना है। उनका कहना है कि ऑपरेशन थियेटर के साथ-साथ अस्पताल में सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। अस्पताल बैक्टीरिया मुक्त होना चाहिए, अगर ऐसे हालात में किसी मरीज का ऑपरेशन होता है तो उनके रिकवरी में भी असर पड़ सकता है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 50 वर्षीय महिला को 20 साल के लड़के से हुआ प्यार तो हुई फरार </strong>इसे भी पढ़ें:- 50 वर्षीय महिला को 20 साल के लड़के से हुआ प्यार तो हुई फरार

Comments
English summary
Two feet long snake found in operation theatre Hindu Rao Hospital in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X