क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: राहुल गांधी ने की ताबड़तोड़ दो रैलियां, बोले- लोगों को देशभक्ति न सिखाएं PM मोदी और केजरीवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ तीन दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में काफी दिनों से शांत रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने भी चुनावी रैलियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों पर रैली को संबोधित किया। सबसे पहले राहुल गांधी दिल्ली के कोंडली में पहुंचे और उसके बाद हौज काजी में जनता का संबोधिन किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं।

दिल्ली में की 2 ताबड़तोड़ रैलियां

गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान डाला जाएगा, इसके नतीजे 11 फरवरी को सामने आएंगे। इस बार के चुनाव में सीधी जंग बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच दिखाई दे रही है। सत्ता की रेस में इस बार कांग्रेस तीसरे नंबर है। चुनाव के मद्दे नजर बुधवार के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली में दौ रैलियां की। कोंडली में उन्होंने कहा 'नरेंद्र मोदी और केजरीवाल देश के लोगों को देशभक्ति सिखाते हैं। इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि देश का हर नागरिक देशभक्त है। यह लोगों को विभाजित करने का तारीका है'।

केजरीवाल और मोदी पर बोला हमला

कोंडली के बाद कांग्रेस सांसद दिल्ली के हौज काजी में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहां भी मंच से उन्होंने पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, सब लोग चाहते हैं कि चीन को कोई न कोई बैलेंस करे। व्यापारियों ने अपना पैसा चीन में डाला और वहां वायरस हो गया। चीन की सब फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। पूरी दुनिया कह रही है कि हम अपना पैसा हिंदुस्तान में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सब लोग चाहते हैं कि चीन को कोई न कोई बैलेंस करे। व्यापारियों ने अपना पैसा चीन में डाला और वहां वायरस हो गया। चीन की सब फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। पूरी दुनिया कह रही है कि हम अपना पैसा हिंदुस्तान में इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

10 साल की बच्ची से पूछा ये सावल

इस बीच राहुल गांधी के कोंडली रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने मंच से एक 10 साल की बच्ची से देश के माहौल के बार में पूछा जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने बच्ची (आकृति) से पूछा, तुमने देखा पिछले 5 साल में माहौल बिगड़ गया है, जो पहले शांति, भाई-चारा हुआ करता था वो गायब हो गया ना? इसके बाद उन्होंने कहा, अगर 10 साल की लड़की समझ सकती है तो मुझे यकीन है कि दूसरे भी समझेंगे।

यह भी पढ़ें: देश में 6.1 फीसदी बेरोगजारी दर, सरकार ने पेश किए सर्वे के आंकड़े

Comments
English summary
Two fast rallies of Rahul Gandhi in Delhi, said PM Modi and Kejriwal should not teach people patriotism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X