क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो दिन बाद भी लापता पायलट का कोई सुराग नहीं, जानिए क्यों वायरल हो रही है नेवी कमांडर की पुरानी चिट्ठी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरुवार को अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए इंडियन नेवी के MiG-29K ट्रेनर विमान के पायलट का दो दिन बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चला है। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना की खोज और बचाव दल दो दिन पहले लापता हुए पायलट की तलाश में लगातार खोजी अभियान चला रहे हैं। हालांकि अभी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। बता दें कि भारत के एकमात्र विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य के डेक से उड़ान भरने के बाद गुरुवार को रूसी मूल का ट्विन-सीट ट्रेनर विमान अरब सागर में क्रैश हो गया था। इस हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया जबकि दूसरा अभी तक लापता है।

Two days later, Indian Navy missing officer commander Nishant Singh has no clue

Recommended Video

Indian Navy का MiG-29K Aircraft समुद्र में Crash, एक Pilot मिला दूसरा लापता | वनइंडिया हिंदी

लापता पायलट की पहचार कमांडर निशांत सिंह के रूप में की गई है। नौसेना द्वारा पायलट की खोज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि पायलट की खोज के लिए अतिरिक्त युद्धपोत, विमानों और हेलीकॉप्टरों को काम पर लगाया गया है लेकिन अभी तक किसी भी तरह का सुराग नहीं मिला है। पायलट को खोजने के लिए इसके साथ ही इसरो के कार्टोसैट और रीसैट (रडार इमेजिंग सैटेलाइट) की मदद भी ली जा रही है। बता दें कि गुरुवार की दुर्घटना मिग-29K समुद्री लड़ाकू बेड़े में शामिल चौथी दुर्घटना थी। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का भी अभी पता नहीं लगाया जा सका है।

यह भी पढ़ें: Indian Navy को मिला नौवां P-8I निगरानी विमान, बढ़ेगी पनडुब्बी रोधी क्षमता

भारत के शीर्ष ऑडिटर को जांच के दौरान साल 2016 में डेक-आधारित लड़ाकू में कमियां मिली थीं। इनमें इंजन की परेशानी, एयरफ्रेम समस्याओं और इसके फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम में कमियां शामिल थीं। इस बीच, लापता निशांत सिंह का एक पत्र फिर वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने कमांडिंग ऑफिसर से शादी के लिए मजेदार अंदाज में इनविटेशन भेजा था। निशांत ने लिखा था, 'मैं खुद पर एक न्यूक्लियर गिराना चाह रहा हूं और मेरे पास इस फैसले पर फिर से विचार करने के लिए समय नहीं है, जैसे युद्ध के दौरान क्षण भर में फैसला लेना होता है उसी प्रकार मैंने भी ये फैसला लिया है।' बता दें निशांत ने पने सीनियर ऑफिसर यह पत्र इस साल के शुरुआत में लिखा था जो अब उनके लापता होने पर फिर से वायरल हो गया है।

Comments
English summary
Two days later, Indian Navy missing officer commander Nishant Singh has no clue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X