क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Leena Manimekalai : काली पोस्टर पर Twitter ने की कार्रवाई, लीना मणिमेकलाई के ट्वीट पर लगाई रोक

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 06 जुलाई: डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सरकार की ओर से काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के विवादित ट्वीट को हटाने की मांग की गई थी। ट्विटर ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत भारत सरकार के अनुरोध पर टोरंटो स्थित फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के उस ट्वीट को रोक लगी दी है। जिसमें उन्होंने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर किया था।

Recommended Video

Kaali Poster Row: Twitter ने हटाई प्रोड्यूसर Leena Manimekalai की पोस्ट | वनइंडिया हिंदी | *News
kali poster

लीना मणिमेकलई के उस ट्वीट पर 5 जुलाई को रोक दी गई थी, और 6 जुलाई को लुमेन डेटाबेस को रिपोर्ट किया गया था। लुमेन डेटाबेस सोशल मीडिया कंपनियों सहित निजी संस्थाओं द्वारा दुनिया भर की सरकारों और अन्य संस्थाओं से प्राप्त कानूनी निष्कासन नोटिसों के खुलासे को प्राप्त करता है और प्रकाशित करता है। आपको बता दें कि, लीना मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का विवादित पोस्टर शेयर किया था जिसमें उन्होंने माता काली को धूम्रपान करते हुए दिखाया है। उसके बाद से हिन्दू संगठनों ने इस बात को गंभीरता से लिया और कानूनी सहारा लेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आवाज़ उठाना शुरू कर दिया था।

Mridul Kachawa IPS होंगे झुंझुनूं के SP : बीहड़ से 11 माह में पकड़े 44 डकैत, ट्रांसफर पर रोने लगे लोगMridul Kachawa IPS होंगे झुंझुनूं के SP : बीहड़ से 11 माह में पकड़े 44 डकैत, ट्रांसफर पर रोने लगे लोग

इसी बीच टोरंटो (कनाडा ) बेस्ड आगा खान म्यूजियम ने अब पोस्टर के लिए खुद भी खेद व्यक्त किया है। आगा खान म्यूजियम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, संग्रहालय को इस बात का गहरा खेद है कि 'अंडर द टेंट' के 18 लघु वीडियो में से एक लघु वीडियो और इसके साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए पोस्टर ने अनजाने में हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों की भावनाओं को अपमानित किया है। फिलहाल फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी गयी है।

इससे पहले भारतीय उच्च आयोग ने भी आगा खान म्यूजियम में "अंडर द टेंट" परियोजना के तहत प्रदर्शित हिन्दू देवी-देवताओं के अपमानजनक चित्रण को वापस लेने के लिए आग्रह किया था। वहीं दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने मणिमेकलाई के खिलाफ कथित तौर पर अपने ट्विटर हैंडल पर देवी काली की अपमानजनक छवि पोस्ट करने और "धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने" का मामला दर्ज किया है।

कोड गलत होते ही भांजने लगते थे तलवार, फेसबुक के पूर्व कर्मचारी ने खोली जुकरबर्ग की पोलकोड गलत होते ही भांजने लगते थे तलवार, फेसबुक के पूर्व कर्मचारी ने खोली जुकरबर्ग की पोल

फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बीच कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो गई है। दिल्ली के अलावा यूपी में और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। मदुरै के दक्ष‍िण में स्थ‍ित सुदूर गांव महाराजापुरम जन्मी लीना मणिमेकलई के पिता कॉलेज लेक्चरर थे। लीना ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उन्होंने आईटी सेक्टर में नौकरी भी की। कुछ समय तक नौकरी करने के बाद वे फिल्म निर्माण सेक्टर में आ गईं।

Comments
English summary
Twitter withholds Leena Manimekalai's tweet on Goddess Kaali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X