क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोधी स्टेट के बंगले को लेकर प्रियंका गांधी और हरदीप पुरी में जमकर हुई Twitter War, जानिए क्यों?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोधी स्टेट के बंगले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बीच में Twitter वॉर छिड़ गई है, दरअसल पुरी ने प्रियंका गांधी के ट्वीट को गलत ठहराते हुए कहा है कि उनसे एक सीनियर कांग्रेसी नेता ने प्रियंका गांधी वाड्रा का सरकारी आवास किसी कांग्रेसी सांसद को अलॉट करने की अपील की थी, उन्होंने इस सिलसिले में एक Tweet किया है।

प्रियंका वाड्रा और हरदीप पुरी में ट्विटर पर छिड़ी जंग

प्रियंका वाड्रा और हरदीप पुरी में ट्विटर पर छिड़ी जंग

पुरी ने अपने Tweet मे लिखा है कि प्रियंका की पैरवी के लिए एक बड़े कांग्रेसी नेता ने 4 जुलाई को 12 बजकर 5 मिनट पर उन्हें फोन किया था और कहा था कि प्रियंका गांधी को कुछ और दिन बंगले में रहने दिया जाए और वो आवास कांग्रेसी सांसद को देने की अपील की थी, जिससे प्रियंका वहां रहना जारी रख सकें। प्लीज सबकुछ सनसनीखेज ना बनाएं। बता दें पुरी ने प्रियंका गांधी के ट्वीट पर ये बात कही।

यह पढ़ें: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कसा तंज-अगर गहलोत के पास 106 विधायक तो सभी होटल में कैद क्यों?यह पढ़ें: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कसा तंज-अगर गहलोत के पास 106 विधायक तो सभी होटल में कैद क्यों?

क्या कहा था प्रियंका गांधी ने

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहा कि 35 लोधी एस्टेट वाला बंगला वह एक अगस्त से पहले खाली कर देंगी और इसके साथ ही उन्होंने उन खबरों का खंडन भी किया , जिसमें ये कहा जा रहा है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से बंगले को खाली करने के लिए कुछ और वक्त मांगा है।

Recommended Video

Priyanka Gandhi ने PM Modi से अनुरोध की खबर को बताया फेक, कहा- खाली करुंगी बंगला | वनइंडिया हिंदी
 प्रियंका गांधी ने कहा-Fake News चल रही

प्रियंका गांधी ने कहा-Fake News चल रही

प्रियंका गांधी ने इस सिलसिले में एक Tweet भी किया , जिसमें उन्होंने लिखा है कि मीडिया में एक खबर चल रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि मैंने पीएम मोदी से आवास को लेकर अनुरोध किया है, तो वो 'फेक न्यूज' है, मैं जल्द ही आवास खाली कर दूंगी, मैंने किसी से कोई अनुरोध नहीं किया। बता दें कि प्रियंका गांधी को 1 जुलाई को सरकार की ओर से बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया था, जिसमें एक महीने की मोहलत थी, यानी कि प्रियंका गांधी को 1 अगस्त तक बंगला छोड़ना है।

प्रियंका गांधी ने हरदीप पुरी को दिया करारा जवाब

प्रियंका गांधी ने हरदीप पुरी को दिया करारा जवाब

हरदीप पुरी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यदि किसी ने आपसे कहा है तो मैं उनकी चिंता के लिए उसे धन्यवाद कहती हूं, साथ ही आपके विचार के लिए भी धन्यवाद देती हूं, लेकिन यह भी तथ्यों को नहीं बदलता है कि मैंने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया और मैं ऐसा कोई अनुरोध नहीं कर रही हूं, मैं 1 अगस्त तक घर खाली कर दूंगी।

'दो महीने का विस्तार देने का फैसला'

बात यहीं खत्म नहीं हुई पुरी ने वापस प्रियंका गांधी के ट्वीट पर लिखा कि जिस नेता ने मुझे और कई अन्य लोगों से मीटिंग की, वह कांग्रेस में शीर्ष पद पर हैं और वही राजनीतिक सलाहकार हैं, जो आपके परिवार की ओर से बोलते हैं और कार्य करते हैं, जब उन्होंने अनुरोध किया कि हमने सद्भाव में दो महीने का विस्तार देने का फैसला किया है।

सनसनीखेज झूठ बंद कीजिए

जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रियंका ,जी लोगों के लिए लड़ती हैं और आपसे (हरदीप पुरी) कोई एहसान नहीं चाहिए, इसलिए अनुचित तरीके से डींग मारना बंद कीजिए, मुद्दा खत्म हो चुका है, सनसनीखेज झूठ बंद कीजिए।

यह पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: बीटीपी विधायक ने शेयर किया Video, कहा-हमें कैद कर लिया हैयह पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: बीटीपी विधायक ने शेयर किया Video, कहा-हमें कैद कर लिया है

Comments
English summary
Hardeep Puri calls out Priyanka Gandhi on request to stay on for longer at Lutyen’s bungalow, here is Interesting Twitter War.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X