क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रशांत किशोर और सुशील मोदी के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, PK ने पुराना वीडियो शेयर कर दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के दो नेताओं प्रशांत किशोर और सुशील मोदी के बीच जंग छिड़ गई है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सरकार है। बीजेपी नेता सुशील मोदी राज्य के उप मुख्यमंत्री हैं, जबकि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर जेडीयू नेता हैं। इन दोनों ही नेताओं के बीच अब जुबानी जंग जारी है। दरअसल हाल ही में सुशील मोदी ने बिना नाम लिए कुछ लोगों पर नीतीश कुमार के प्रति अहसान फरामोश होने का आरोप लगाया था।

Recommended Video

Prashant Kishor Vs Sushil Modi: दोनों के बीच छिड़ी जबरदस्त ज़ुबानी जंग | Oneindia Hindi
सुशील मोदी ने क्या कहा?

सुशील मोदी ने क्या कहा?

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश कुमार जी के साथ यह विडंबना अक्सर होती है कि अपनी उदारतावश वे जिनको फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाते हैं, वे ही उनके लिए मुसीबत बनने लगते हैं। उन्होंने किसी को अपनी कुर्सी दी, कितनों को राज्यसभा का सदस्य बनवाया, किसी को गैरराजनीतिक गलियों से उठाकर संगठन में ऊंचा ओहदा दे दिया, लेकिन इनमें से कुछ लोगों ने थैंकलेस होने से गुरेज नहीं किया। राजनति में भी हमेशा सब जायज नहीं होता।'

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

सुशील मोदी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने भी उनका पुराना वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में प्रशांत किशोर ने कहा, 'लोगों को कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने में सुशील मोदी जी का कोई जोड़ नहीं है। देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब डिप्टी सीए बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं। इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है!!' इस ट्वीट में प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को टैग भी किया।

वीडियो में क्या बोल रहे हैं सुशील मोदी?

वीडियो में क्या बोल रहे हैं सुशील मोदी?

प्रशांत किशोर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कह रहे हैं, 'नीतीश कुमार अपने आप को बिहार का पर्याय समझने लगे हैं। नीतीश कुमार बिहार नहीं हैं और बिहार ना ही नीतीश कुमार हैं। इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया, वो जमाना चला गया और नीतीश के डीएनए में विश्वासघात है, धोखाधड़ी है। उन्होंने जिस प्रकार से जीतन राम मांझी को धोखा दिया, जिस तरह से 17 साल की दोस्ती के बाद बीजेपी को धोखा दिया, जिस तरह से बिहार की जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात किया, जिस व्यक्ति ने शिवानंद तिवारी से लेकर जॉर्ज फर्नांडीज तक के साथ विश्वासघात किया, लालू यादव को जिसने धोखा दिया, ये विश्वासघात या धोखाधड़ी है, ये नीतीश कुमार का डीएनए है न कि बिहार के लोगों का डीएनए है।'

Delhi Elections: बिना इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने पर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को नोटिस, EC ने मांगा जवाबDelhi Elections: बिना इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने पर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को नोटिस, EC ने मांगा जवाब

Comments
English summary
twitter war between prashant kishor and sushil modi pk shares old video of deputy cm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X