क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter War: अशोक पंडित का जावेद अख्तर से तीखा सवाल -Tablighi Jamaat पर चुप क्यों हैं आप?

Google Oneindia News

मुंबई। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 13,387 हो गई है। इस वायरस के संक्रमण से अबतक 437 लोगों की मौत हुई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1749 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं जबकि 23 नई मौतें हुई हैं, वैसे कोरोना वायरस की वजह से देश में फैले महामारी ने कई बहस को जन्म दे दिया है, हर राज्य अपने लोगों को सुरक्ष‍ित रखने के तरीके अपना रहा है, कोरोना से सबसे ज्यादा ग्रसित महाराष्ट्र का मुंबई है, हालांकि प्रशासन पूरी तरह से महामारी को कंट्रोल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है, गीतकार जावेद अख्तर ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए धन्यवाद दिया है तो वहीं तब्लीगी जमात मामले पर चुप रहने की वजह से सोशल एक्ट‍िविस्ट अशोक पंडित ने उन पर तंज कसा है, जिसके बाद Twitter पर जमकर जावेद अख्तर और अशोक पंडित की बहस हो गई, दोनों लोगों का Twitter War इस वक्त सुर्खियों के केंद्र में है।

जावेद अख्तर ने मुंबई बीएमसी को किया सलाम

जावेद अख्तर ने मुंबई बीएमसी को किया सलाम

दरअसल, जावेद ने ट्वीट कर बीएमसी मुंबई को लिखा- 'मुंबई बीएमसी को सलाम, इन्होंने पूरे देश में सभी राज्यों से सबसे ज्यादा कोरोना का टेस्ट किया है, सबसे अध‍िक टेस्ट के कारण ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों का पता चला जिन्हें इलाज के लिए फौरन भेज दिया गया है, ये कोरोना से लड़ने और उसे हराने के लिए सबसे ज्यादा असरदार है. धन्यवाद बीएमसी।'

यह पढ़ें: Anti-Muslim Tweet: बवीता फोगाट को मिल रही हैं धमकियां, कहा- 'मैं कोई जायरा वसीम नहीं जो डर के घर में बैठ जाऊं'यह पढ़ें: Anti-Muslim Tweet: बवीता फोगाट को मिल रही हैं धमकियां, कहा- 'मैं कोई जायरा वसीम नहीं जो डर के घर में बैठ जाऊं'

अशोक पंडित ने पूछा- तब्लीगी जमात पर चुप क्यों?

जिस पर अशोक पंडित ने लिखा- 'सर बीएमसी के द्वारा किए गए कार्य पर आपके धन्यवाद देने की मैं सराहना करता हूं लेकिन तब्लीगी जमात का क्या, मैं इंतजार कर रहा हूं कि आप उसकी निंदा कब करेंगे, मैं श्योर हूं कि आपने मुरादाबाद के विजुअल्स देखे होंगे, इस तरह के हमले पर चुप्पी क्यों?।

जावेद अख्तर ने पूछा-क्या मैं कम्युनल हूं?

जिस पर रिएक्शन देते हुए जावेद अख्तर ने अशोक पंडित से सवाल किया कि अशोक, सीधी बात कीज‍िए, क्या आप जो मुझे बरसों से जानते हैं सोचते हैं मैं कम्युनल हूं, कोई और पूछता तो पूछता, आप जो मेरे दोस्त हैं क्या आप नहीं जानते कि मेरा तब्लीगी जमात जैसी हर संस्था चाहे मुस्ल‍िम हो या हिंदू के बारे में क्या सोचना है।

'इन आतंकवादियों पर आपकी खामोशी मुझे बहुत खल गई'

जिसके जवाब में अशोक पंडित ने कहा कि अरे सर मैं आपको बरसों से जानता हूं, आपकी इज्जत करता हूं, लेकिन हैरान हूं कि आपने अब तक आपने तब्लीगी जमात को क्यों नहीं लताड़ा, गलत को गलत और सही को सही कहना मैंने आपसे ही सीखा है, इन आतंकवादियों पर आपकी खामोशी मुझे बहुत खल गई।

क्या है मुरादाबाद की घटना?

क्या है मुरादाबाद की घटना?

गौरतलब है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुछ लोगों ने डॉक्टर्स पर हमला बोल दिया था, ये डॉक्टर्स उस इलाके में कोरोना की जांच के लिए गए थे, इस घटना में एक डॉक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसकी चारों ओर जमकर आलोचना हो रही है, लोगों ने भारी संख्या में सोशल मीडिया पर जमात के लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है।

यह पढ़ें: Covid19: सपा नेता के बेटे और आयशा टाकिया के पति फरहान ने क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया अपना होटलयह पढ़ें: Covid19: सपा नेता के बेटे और आयशा टाकिया के पति फरहान ने क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया अपना होटल

Comments
English summary
Ashoke Pandit Asked To Javed Akhtar Why He Is Silent On Tablighi Jamaat And Moradabad Incident.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X