क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तानी मंत्री ने उड़ाया 'राफेल पूजा' का मजाक, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास

Google Oneindia News

Recommended Video

Fawad Chaudhary ने उड़ाया Rafale Puja का मजाक , twitter users ने जमकर धोया | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने कमेंट को लेकर ट्रोल होते रहते हैं। फवाद चौधरी ने भारत को मिले फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल का मज़ाक उड़ाया है। गुरुवार को फवाद चौधरी ने तस्वीर ट्वीट की जिसमें राफेल विमान में नींबू-मिर्च टांगकर उसका मज़ाक उड़ाया गया है। फवाद चौधरी के इसी ट्वीट पर भारतीय ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। इससे पहले फवाद ने विक्रम लैंडर को लेकर विवादित ट्वीट किये। जिसके चलते भारतीय यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

twitter users slam imran minister fawad chaudhry for his tweet about rafale puja

दरअसल, फवाद ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें राफेल की तस्वीर पर काफी कुछ लिखा हुआ है। इस तस्वीर को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि जब फ्रांस की तकनीक भारत से मिली। फवाद हुसैन ने ट्विटर पर एक कॉर्टून इमेज भी शेयर की। तस्वीर में राफेल विमान में नींबू-मिर्च टांगकर, बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, जैसे कटाक्ष लिखे हुए हैं। पाकिस्तान के मंत्री के इसी ट्वीट पर भारतीय ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी।


एक यूजर ने सिर्फ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इंडिया vs पाक' इस तस्वीर में एक तरफ भारतीय विमान है तो दूसरी तरफ साईकिल पर बनाई हुई एक प्लेन की आकृति। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी मजाक उड़ाया और फोटोशॉप्ड तस्वीर डालकर लिखा कि तुम हमें परमाणु युद्ध की धमकी देते हो।


एक यूजर तो फवाद हुसैन से ही सवाल कर दिया कि पाकिस्तान की औकात राफेल के एक टायर को खरीदने की भी नहीं है। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में 8 अक्टूबर को भारत का पहला राफेल विमान रिसीव किया। इस दौरान उन्होंने शस्त्र पूजा भी की, इस दौरान राफेल के पहिए के आगे नींबू भी रखे गए थे। इसी पर पाकिस्तानी मंत्री ने मज़ाक उड़ाया है।

इससे पहले भी फवाद हुसैन ट्विटर पर अपनी कई बार फजीहत करा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने चंद्रयान-2 पर टिप्पणी की थी। पीएम मोदी के जन्मदिन पर विवादित ट्वीट किया था। इन दोनों ट्वीट को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया था।

तुर्की ने सीरिया में बरसाए बम, भारत ने जताया कड़ा विरोधतुर्की ने सीरिया में बरसाए बम, भारत ने जताया कड़ा विरोध

Comments
English summary
twitter users slam imran minister fawad chaudhry for his tweet about rafale puja
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X