क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सात साल से कनाडा ना जाने के अक्षय के दावे पर ट्विटर यूजर्स ने कहा- बेशर्म

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हमेशा देशभक्ति और देश की सेना के बारे में बात करने वाले एक्टर अक्षय कुमार कुछ समय से जनता के निशाने पर हैं। कनाडा की नागरिकता वाले अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने और जब उन लोकसभा चुनाव में वोट न देने के चलते घिर गए थे। उनकी देशभक्ति और नागरिकता पर सवाल उठने लगे। ऐसे में उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें कहा था कि- मैंने नागरिकता के बारे में कभी कुछ नहीं छुपाया, मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं इंडिया में काम करता हूं और टैक्स इंडिया में ही चुकाता हूं।

ट्विटर यूजर का दावा, झूठ बोल रहे अक्षय

अक्षय के इस ट्वीट के बाद मामला कुछ शांत हुआ था लेकिन एक ट्विटर यूजर ने इसे फिर हवा दी है। चिराग नाम के शख्स ने कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिससे साबित होता है कि अक्षय हाल ही में कनाडा गए थे और 7 साल से वहां न जाने का झूठ कह रहे हैं। ये स्क्रीनशॉट सिंगर मिका सिंह के ट्वीट के हैं जिसमें लिखा है कि अक्षय कुमार के साथ टोरंटो में शानदार पार्टी। वहीं बाकी स्क्रीन शॉट 5 साल पुरानी उन तस्वीरों के हैं जिसमें अक्षय टोरंटो के ईवेंट में ही दिखाई पड़ रहे हैं।

'जाने इस झूठे को क्यों मानते हैं लोग?'

'जाने इस झूठे को क्यों मानते हैं लोग?'

स्क्रीनशॉट के साथ चिराग ने लिखा है कि - ये आदमी अक्षय कुमार सबसे अधिक बेशर्म है, इससे बड़ा झूठा नहीं देखा। पता नहीं लोग इस बदमाश को क्यों इतना मानते हैं? चिराग के इस ट्वीट पर एक तरफ अक्षय के फैंस उनका पक्ष ले रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें फर्जी और झूठा भी कह रहे हैं।

अक्षय कुमार की देशभक्ति पर उठे सवाल पर किरण रिजिजू ने किया ये Tweetअक्षय कुमार की देशभक्ति पर उठे सवाल पर किरण रिजिजू ने किया ये Tweet

'कभी छिपाया नहीं है कि कनाडा का पासपोर्ट रखता हूं'

जब अक्षय की नागरिकता पर सवाल उठे थे तो उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि, 'मुझे समझ में नहीं आता है कि लोगों को मेरी नागरिकता पर बिना वजह इतनी दिलचस्पी क्यों हैं। इसके अलावा मेरी नागरिकता पर इतनी नकारात्मकता क्यों फैलाई जा रही है। मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। अक्षय ने लिखा, ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं इंडिया में काम करता हूं और टैक्स इंडिया में ही चुकाता हूं। इतने साल में मुझे कभी भारत के प्रति अपना प्यार साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी।'

यह भी पढ़ें- जानिए महाराष्ट्र की मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
Twitter user found old tweet to prove akshay kumar wrong about his canada visit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X