क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनू सूद के मदद को लेकर ट्वीट में यूजर ने पकड़ा 'फ्रॉड', सबूत पेश किया तो और बुरे फंसे

सोनू सूद के मदद को लेकर ट्वीट में यूजर ने पकड़ी गड़बड़, बोले- आपका फ्रॉड खुल गया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी फैलने और लॉकडाउन लगने के बाद से एक्टर सोनू सूद मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद करने कोलेकर लगातार चर्चा में हैं। लॉकडाउन के बाद भी वो लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग उनको टैग कर मदद मांगते हैं और वो उनको मदद करते रहे हैं। कई बार उन ट्विटर अकाउंट को लेकर भी सवाल उठा है जिनसे मदद मांगी जाती है और सोनू मदद करते हैं। इस दफा एक ट्वीट को लेकर सोनू ट्विटर यूजर्स के निशाने पर हैं। सोनू ने सवाल उठने पर सबूत भी पेश किया है लेकिन इसमें ऐसी गड़बड़ मिली कि यूजर्स उनको फ्रॉड कह रहे हैं। आइए बतातें हैं कि पूरा मामला है, जिससे सोनू सूद पर इतने गंभीर सवाल उठे हैं।

इलाज के लिए मदद के ट्वीट से शुरू हुआ पूरा मामला

इलाज के लिए मदद के ट्वीट से शुरू हुआ पूरा मामला

20 अक्टूबर को ट्विटर पर स्नेहल मिसल नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया। इसमें यूजर ने लिखा, सोनू सर, मेरा बेटा पल्मनरी स्टेनोसिस से प्रभावित है। उसके शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी है। ऐसे में डॉक्टरों ने जल्द से जल्द उसके ओपन हार्ट सर्जरी के लिए कहा है। आप प्लीज हमारी मदद करें। रविवार (25 अक्टूबर) को सोनू सूद ने इसे रीट्वीट करते हुए कहा कि कल आपका बेटा अस्पताल में कल भर्ती हो जाएगा और इस हफ्ते सर्जरी भी हो जाएगी। इस ट्वीट का हवाला देते हुए बहुत गंभीर सवाल सोनू पर एक यूजर ने उठाया।

क्यों उठा सोनू पर सवाल

क्यों उठा सोनू पर सवाल

सोनू के इलाज में मदद को लेकर किए ट्वीट पर ऋषि बागरी नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया किया कि एक नया ट्विटर अकाउंट, जिसके 2-3 फॉलोवर हैं। आज तक सिर्फ एक ट्वीट किया और सोनू सूद को टैग भी नहीं किया। लोकेशन भी नहीं है, ना ही किसी भी तरह की कोई कॉन्टैक्ट डिटेल्स दी गईं। सोनू सूद ने बिना टैग के भी ये ट्वीट ढूंढ लिया और मदद भी ऑफर कर दी। ये कैसे हुआ? इसके बाद उन्होंने लिखा कि सिर्फ इतना ही नहीं जिन लोगों ने इससे पहले मदद मांगी है। उनमें से अधिकतर लोगों ने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। आप देखिए कि कैसे एक पीआर टीम काम करती है।

सोनू सूद ने शेयर की इलाज की डिटेल्स

सोनू सूद ने शेयर की इलाज की डिटेल्स

ऋषि को रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने कुछ डॉक्युमेंट्स पोस्ट किए। इनमें स्नेहल मरीज के नाम की अस्पताल रसीद और दूसरी रिपोर्ट हैं। सोनू ने लिखा, यही तो बेस्ट पार्ट है भाई। मैं एक जरूरतमंद को खोजता हूं और वे मुझे। ये केवल मंशा पर निर्भर करता है लेकिन तुम ये नहीं समझोगे। कल मरीज एसआरसीसी अस्पताल में होगा। प्लीज थोड़ी मदद आप कर दीजिए और उसके लिए फ्रूट्स भेज दीजिए। 2-3 फॉलोवर्स वाला शख्स अधिक फॉलोवर्स वाले शख्स से प्यार पाकर खुश होगा। सोनू सूद के इन डॉक्युमेंट में भी ऋषि ने एक बड़ा गड़बड़झाला पकड़ लिया और फिर जो सवाल किया उसने हजारों ट्विटर यूजर का ध्यान खींच लिया।

सोनू से पूछा- सितंबर में इलाज हुआ तो अक्टूबर में ट्वीट क्यों?

सोनू ने जो रसीद शेयर की थी। उसमें स्नेहल नाम तो था लेकिन तारीख 25 सितंबर की थी। इस पर ऋषि ने सोनू को टैग करते हुए लिखा कि तारीख देखिए। रिपोर्ट्स 17 सितंबर को हुईं, सर्जरी 25 सितंबर को हुईं और फिर इसके बाद उन्होंने 20 अक्टूबर को ट्वीट किया और फिर सोनू ने मदद की। इसका क्या मतलब तो ये हुआ कि एक महीने पहले जिनकी सर्जरी हो गई, आप उनकी मदद अब कर रहे हैं। अपनी पीआर टीम को नौकरी से निकाल दीजिए, उनकी वजह से आपका फ्रॉड सबके सामने आ गया है।

इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर सोनू सूद को लेकर लगातार ट्वीट किए और उनसे पूछा कि आखिर ये क्या माजरा है। कई लोगों ने ये भी लिखा कि क्या सोनू जो मदद की बातें रोज कर रहे है, वो सब झूठ है।

ये भी पढ़ें- PHOTO: कोलकता के दुर्गा पूजा पंडाल में लगाई गई सोनू सूद की मूर्ति, एक्टर ने ट्वीट कर लिखी ये बातये भी पढ़ें- PHOTO: कोलकता के दुर्गा पूजा पंडाल में लगाई गई सोनू सूद की मूर्ति, एक्टर ने ट्वीट कर लिखी ये बात

Comments
English summary
Twitter user accuses sonu sood offering help to fake accounts a PR stunt actor shares proof
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X