क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सही में बहुत सवाल करती है लालू-केजरीवाल की यह तस्वीर..

Google Oneindia News

पटना। शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने 5वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह वो तमाम लोग मौजूद थे जो कि पीएम नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ है। लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में जब राजद प्रमुख लालू यादव और दिल्ली के सीएम केजरीवाल गले मिले उस समय आम से लेकर खास तक का ध्यान सीएम नीतीश कुमार से हटकर लालू-केजरी पर चला गया।

टीम नीतीश के 28 मंत्रियों की सूची, श्‍ापथ समारोह की तस्‍वीरें

दोनों के गर्मजोशी मिलाप की तस्वीरों को देखकर हर किसी के मन में लाखो-करोड़ों सवाल तैरने लग गये। ट्विटर पर मोदी के बाद सबसे लोकप्रिय इंडियन नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक जंग ही छिड़ गई।

कभी केजरीवाल ने लालू को कहा था भ्रष्ट नेता

लोगों को केजरीवाल का यूं लालू से मिलना रास नहीं आया और लोगों ने साल 2013 के उस ट्वीट को बार-बार री-ट्वीट किया जिसमें केजरीवाल ने लालू को भ्रष्ट नेता कहकर संबोधित किया था। तब केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा था कि लालू ने चारा घोटाले में करोड़ों खा लिए, लेकिन कोर्ट में चले केस के बाद उनसे रिकवरी की कोई बात नहीं हुई। 25 लाख का जुर्माना और कुछ साल जेल के बाद वह छूट जाएंगे।

लालू ने संसद में कहा था कि केजरीवाल माफी मांगे

लोगों को वो पुरानी बातें याद आने लग गई जब अन्ना आंदोलन में अर्जुन बने केजरीवाल पर लालू ने भरी संसद में खरी-खोटी सुनाई थी और कहा था कि किसी केजरी-वेजरी कहने से लोकपाल नहीं बनेगा, केजरीवाल को संसद को भ्रष्ट कहने का कोई हक नहीं। तब रामलीला मैदान पर खड़े होकर केजरीवाल ने कहा था कि संसद से जैसे मंदिर में लालू जैसे भ्रष्ट लोगों को बैठने का हक नहीं।

लेकिन आज तस्वीर बदल गई है जिसने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर लाखों सवाल खड़े कर दिये हैं... क्या है वो सवाल जानने के लिए नीचे की स्लाइडों पर क्लिक कीजिये।

राजनीति आ गई?

राजनीति आ गई?

सवाल: भ्रष्टाचार को दूर करने का बीडा़ उठाने वाले केजरीवाल भी अब राजनीति के रंग में गये हैं, जहां राजनेताओं का कोई ईमान नहीं।

लालू शरीफ हो गये?

लालू शरीफ हो गये?

सवाल: भरी सभा में लालू को भ्रष्टाचारी कहने वाले अरविंद केजरीवाल के लिए लालू अब शरीफ हो गये?

मोदी के खिलाफ कुछ भी?

सवाल: पीएम मोदी के खिलाफ जंग में केजरीवाल किसी के भी साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं?

बिहार जाकर क्या साबित किया?

सवाल: केजरीवाल ने तो दिल्ली सुधारने की जगह राजनेताओं के गले मिल रहे हैं क्यों?

आखिर केजरीवाल चाहते क्या है?

सवाल: दिल्ली में बहुमत हासिल करने के बाद दिल्ली का भला करने के बजाय आखिर केजरीवाल के मन में क्या चल रहा है?

 मैं शीला दीक्षित नहीं...मोदी को चैन से सोने नहीं दूंगा: केजरीवाल

मैं शीला दीक्षित नहीं...मोदी को चैन से सोने नहीं दूंगा: केजरीवाल

मैं शीला दीक्षित नहीं...मोदी को चैन से सोने नहीं दूंगा: केजरीवाल

Comments
English summary
Twitter erupted with potshots on Friday after Delhi cm Arvind Kejriwal, whose political career took off after a national crusade against corruption, hugged RJD chief and fodder scam convict Lalu Prasad at Nitish Kumar’s oath-taking ceremony in Patna.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X