क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्विटर का था टेक्निकल लोचा, कहीं नहीं गए हैं पीएम मोदी के फॉलोअर्स

ट्विटर की एक गलती की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैंस कनफ्यूज्‍ड। एक खबर में कहा गया था कि 500 और 1,000 का नोट बैन करने के बाद पीएम मोदी को झेलना पड़ा ट्विटर पर तीन लाख फॉलोअर्स का नुकसान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एक खबर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स को पूरी तरह से कनफ्यूज करके रखा दिया गया था। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि‍ नौ नवंबर को जब से पीएम मोदी ने 500 और 1,000 के नोटों के चलन से बाहर होने का ऐलान किया तब से ट्विटर पर उन्‍हें तीन लाख लोग अनफॉलो कर चुके हैं। जबकि यह बात सरासर गलत है।

pm-modi-twitter-follower-ban.jpg

पढ़ें-पहले 100 दिनों के अंदर राष्‍ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी की मीटिंग पढ़ें-पहले 100 दिनों के अंदर राष्‍ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी की मीटिंग

ओबामा के बाद पॉपुलर लीडर पीएम मोदी

पीएम मोदी ट्विटर पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के बाद सबसे पॉपुलर लीडर है। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की कोई कमी नहीं है और वह खुद भी कभी-कभी अपने फॉलोअर्स के सवालों का जवाब देते हैं।

एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नौ नवंबर के बाद से पीएम मोदी को 3.13 लाख लोग ट्विटर पर अनफॉलो कर चुके हैं।

हकीकत यह है कि सिर्फ एक तकनीकी खामी थी और गलती ट्विटर की ही थी। जो तीन लाख से ज्‍यादा फॉलाअर्स के जाने की बात कही गई न सिर्फ वह फॉलोअर पीएम मोदी के पास वापस लौटे बल्कि उनके 4,30,128 नए फॉलोअर्स और जुड़े।

किसके कितने फॉलोअर्स

पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं और उन्‍हें 24.3 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।

अगर उन्‍हें टक्‍कर देने वाले किसी भारतीय की बात करें तो सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन ही उनके सामने टिकते नजर आते हैं।

बच्‍चन को 23.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में मोदी को अनफॉलो करने की खबर अपने आप में ही काफी मायने रखती है।

पढ़ें-आपके पास हैं 500 और 1,000 के नोट तो इन बातों को रखिए ध्‍यानपढ़ें-आपके पास हैं 500 और 1,000 के नोट तो इन बातों को रखिए ध्‍यान

अगर अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की बात करें तो वह पीएम मोदी से कहीं आगे नजर आते है। राष्‍ट्रपति ओबामा को 79.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

नवंबर में पीएम मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स में 25,000 प्रतिदिन के हिसाब से इजाफा हो रहा था।

आठ नवंबर को एम मोदी के नोट को बैन करने के ऐलान से पहले 50,000 से कुछ कम लोगों ने उन्‍हें फॉलो किया था।

पढ़ें-मोदी गए जापान तो चीन ने इस्तेमाल की धमकी की भाषा पढ़ें-मोदी गए जापान तो चीन ने इस्तेमाल की धमकी की भाषा

केजरीवाल और राहुल गांधी भी हुए शिकार

15 सिंतबर से आठ नवंबर तक लगातार पीएम मोदी के फॉलोअर्स में लगातार इजाफा हुआ। साधारणतौर पर फॉलोअर्स की संख्‍या में उस समय गिरावट आती है जब ट्विटर फेक हैंडल्‍स को हटाता है।

इसी वजह से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के फॉलोअर्स में एकदम से गिरावट देखी गई थी। लेकिन बाद भी उनके फॉलोअर्स भी वापस आ गए।

वहीं ट्विटर ने इस पर कहा कि ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ है क्‍योंकि कंपनी ने कुछ स्‍पैम अकाउंट्स को डिलीट किया है।

Comments
English summary
Twitter's technical glitch confused Prime Minister Narendra Modi's fans. It was Twitter's technical fault that PM Narendra Modi's followers' list lost 3 lakh people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X