क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्विटर में रीट्वीट ट्रैक करना हुआ पहले से आसान, आया ये दिलचस्प फीचर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर अपने यूजर्स के लिए यह देखना आसान बना रहा है कि किसने उनके ट्वीट को क्योट या फिर रीट्वीट किया है। इस नए फीचर के जरिए Retweet के बारे में बेहतर जानकारी मिल पाएगी। अभी तक यह सुविधा केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने दरअसल इस फीचर के साथ सभी रीट्वीट और कमेंट्स को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज कर दिया है। अब अपने ट्वीट के रीट्वीट को देखना पहले से दिलचस्प होगा।

iphone users, twitter, social media, tweets, retweets, ios users, phone, आईफोन, आईफोन यूजर्स, ट्विटर, सोशल मीडिया, ट्वीट, रीट्वीट, आईओएस यूजर्स, फोन

फिलहाल ट्विटर केवल यूजर्स को किसी का ट्वीट रीट्वीट करने या इसपर कमेंट करने की सुविधा देता है। इसके अलावा यूजर्स वीडियो, तस्वीरों और GIF के साथ भी ट्वीट कर सकते हैं। यूजर्स को हर रीट्वीट के बारे में सूचित तो किया जाता है, लेकिन उन सभी को चेक करने के लिए कोई विशेष स्थान नहीं है। IOS पर अब यह संभव है, यूजर्स रीट्वीट वाले आइकन पर टैप कर सकते हैं और रीट्वीट की अपडेटिड वाली सूची को कमेंट के साथ देख सकते हैं।

रीट्वीट पर टैप करते ही आपको दो टैब दिखेंगे- पहले में वो रीट्वीट दिखेंगे जिन्हें किसी ने कमेंट्स के साथ किया है, दूसरे में ट्वीट्स की लिस्ट दिखेगी जिन्हें बिना कमेंट्स के रीट्वीट किया गया है।

कैसे चेक करें?

अगर आपके किसी ट्वीट को लोगों ने रीट्वीट किया है, तो आप उसके नीचे ही इसकी संख्या देख सकते हैं। जब आप रीट्वीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको दो टैब दिखाई देंगे। इसमें पहला होगा रीट्वीट का और दूसरा होगा रीट्वीट विद कमेंट का। यानी रीट्वीट में केवल कमेंट्स के साथ या सिर्फ रीट्वीट वाला। अब आप इसे स्क्रॉल कर सकते हैं और ये देख सकते हैं कि किसने आपके ट्वीट को टेक्सट, तस्वीर, वीडियो और GIF के साथ रीट्वीट किया है।

अपने रीट्वीट पर नजर रखने के लिए यह एक विशेष फीचर है। यह सुविधा ट्विटर के एंड्रॉइड और डेस्कटॉप ऐप पर जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में ट्विटर केवल इतना ही दिखाता है कि किसने आपके ट्वीट को रीट्वीट किया है। यूजर्स के लिए कमेंट के साथ रीट्वीट देखने के लिए एक तरीका और है, जैसा कि द वर्ज (अमेरिकी प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट) द्वारा शेयर किया गया है। ऐसा करने के लिए यूजर्स को ट्विटर के सर्च बॉक्स पर ट्वीट का यूआरएल दर्ज करना होगा। जिसके बाद उस विशेष ट्वीट के लिए कमेंट के साथ सभी रीट्वीट भी दिखाई देने लगेंगे।

रीट्वीट डीटेल्स को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ये फीचर लाया गया है। कंपनी के मुताबिक रीट्वीट केवल नंबर में नहीं होते हैं, बल्कि इनके साथ तस्वीरें और कमेंट्स भी ऐड किए जाते हैं और अब यूजर्स इन्हें एक ही जगह देख सकते हैं। पहले भी ये देखा जा सकता था कि किसने आपके ट्वीट्स को कैसे रीट्वीट किया है, लेकिन इन्हें एक जगह पर नहीं देखा जा सकता था।

'डोनेशन बॉक्स' में बदली दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत, लाखों लोगों के लिए लाइट्स के जरिए जुटाया राशन'डोनेशन बॉक्स' में बदली दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत, लाखों लोगों के लिए लाइट्स के जरिए जुटाया राशन

Comments
English summary
twitter makes it easier to see retweets with comments know how
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X