क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर के एक ट्वीट ने आंध्रप्रदेश सरकार के बचा लिए करोड़ों रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 21 हजार के पार जा चुकी है। केंद्र और राज्य सरकारें महामारी पर काबू पाने के लिए पर संभव कोशिश कर रही हैं। कोरोना संकट में राज्य सरकारें प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए दूसरे देशों से भी मेडिकल उपकरण खरीद रहे हैं। हाल ही में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दक्षिण कोरियाई कंपनी से कोरोना के रैपिड टेस्ट किट खरीदे जिसकी कीमत को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने आधी कीमत पर खरीदे टेस्ट किट

छत्तीसगढ़ सरकार ने आधी कीमत पर खरीदे टेस्ट किट

दरअसल, सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी को छत्तीसगढ़ की तुलना में महंगे दामों पर किट खरीदने के चलते विपक्ष के आरोपों का सामना करना पड़ा है। इसका खुलासा तब हुआ जब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने सबसे कम दमों में दक्षिण कोरिया से कोरोना टेस्ट किट खरीदें हैं जिसकी कीमत आंध्रप्रदेश द्वारा खरीदी गई किट के लगभग आधी है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के इस ट्वीट के बाद अब आंध्रप्रदेश ने कोरियाई कंपनी से कीमतों में मिलान करने को कहा है।

स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट से बचेंगे करोड़ों रुपए

दरअसल, हुआ ये कि छत्तीसगढ़ दवा निगम 337 रुपए प्रति दर से दक्षिण कोरिया की कंपनी एसडी बायोसेंसर से एंटीबाडी रैपिड टेस्ट किट खरीद रहा है, जबकि आंध्रप्रदेश ने 7 अप्रैल को इसी कंपनी की बनी किट संडोर बायोनेडिक्स नाम के डिस्ट्रिब्यूटर के जरिए 730 रुपए में खरीदने का ऑर्डर दिया था। कीमतों में इतने बड़े अंतर को लेकर सीएम जगन मोहन रेड्डी को समूचे विपक्ष का हमला झेलना पड़ा था।

आंध्रप्रदेश 2 लाख किट के लिए दिए 146 मिलियन रुपए

हालांकि, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के ट्वीट के बाद अब आंध्रप्रदेश सरकार हरकत में आई है जिसके बाद अगर कंपनी कम कीमत पर टेस्ट किट देने को तैयार हो जाती है तो प्रदेश सरकार 78 करोड़ रुपये की बचत कर सकती है। 7 अप्रैल को दिए ऑर्डर में आंध्रप्रदेश सरकार ने कोरियाई कंपनी से दो लाख रैपिड टेस्ट किट की आपूर्ती के लिए जीएसटी को छोड़कर 730 रुपये प्रति किट का भुगतान तय किया था। 2 लाख किट की कुल कीमत करीब 146 मिलियन रुपए होती है।

1 लाख किटों की पहली खेप भी पहुंची आंध्रप्रदेश

1 लाख किटों की पहली खेप भी पहुंची आंध्रप्रदेश

आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा ऑर्डर दिए गए टेस्टिंग किट के एक लाख किटों की पहली खेप शुक्रवार को एक विशेष एयर इंडिया विमान के माध्यम से राज्य सरकार के पास पहुंची। किट के साथ सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी तस्वीरें साझा कीं और अपना भी कोरोना टेस्ट किया। बता दें कि ये कोरोना किट 10 मिनट के भीतर परिणाम देते हैं। किट की कीमत को लेकर हंगामा तब हुआ जब उसके अगले दिन ही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट किया कि उनकी सरकार जीएसटी को छोड़कर 337 रुपये में 75,000 उच्च गुणवत्ता वाली रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से गई नौकरी, फिर लगी 24 करोड़ की लॉटरी, अकाउंट में हर महीने आएंगे 10 लाख रुपए

English summary
tweet by TS Singh Deo Health Minister of Chhattisgarh saved crores of rupees for Andhra Pradesh government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X