क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

40 साल की उम्र में भी प्रेग्नेंसी के लेकर बेफ्रिक है टीवी की 'जस्सी' मोना सिंह, 4 साल पहले ही कराए अंडे फ्रीज

40 साल की उम्र में भी प्रेग्नेंसी के लेकर बेफ्रिक है टीवी की 'जस्सी' मोना सिंह, 4 साल पहले ही कराए अंडे फ्रीज

Google Oneindia News

मुंबई। सामन्‍य तौर पर शादी के बाद लोग बच्‍चे की प्‍लानिंग करना शुरू कर देते हैं लेकिन जस्सी जैसी कोई नहीं की अभिनेत्री मोना सिंह के लिए शादी करने के बाद घर बसाने और बच्चे होने का सामान्य सामाजिक दबाव लागू नहीं होता है। मोना सिंह बच्चे को लेकर बिल्कुल परेशान नहीं, क्योंकि इसकी प्लानिंग उन्होंने तभी से कर ली है जब वह 34 साल की थीं। हाल ही में एक साक्षात्कार में, मोना सिंह ने खुलासा किया कि जब वह 34 वर्ष की थी, तब उसने अपने अंडे फ्रीज करवा लिए थे क्योंकि वह अपने पति के साथ चिल करना चाहती थी। अब, मोना सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह अपने इस फैसले से खुश हैं।

मोना सिंह ने लिखा ये पोस्ट

मोना सिंह ने लिखा ये पोस्ट

मोना सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा था कि वो अपने हसबेंड के साथ रह पल इन्‍जवाय करना चाहती हैं। 39 साल की उम्र में शादी करने वाली मोना सिंह ने का , 'हम एक नई दुनिया में जी रहे हैं, जहां शादी के लिए कोई उम्र नहीं होती। मैं कोई जल्दबाजी में नहीं थी। मुझे लगता है शादी के लिए यह मेरी सबसे सही उम्र थी, क्योंकि तब व्यक्ति ज्यादा समझदार, अनुभवी होता है और तमाम उतार चढ़ाव देख चुका होता है। उन्‍होंने कहा केवल शादी होना ही महत्‍वपूर्ण नहीं होता बल्कि शादी का सक्‍सेज होना भी जरूरी होता है।

बॉलीवुड के इन 25 नायाब सितारों ने 2020 में दुनिया को कहा अलविदा, फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए बड़ा मनहूस रहा ये साल<br/>बॉलीवुड के इन 25 नायाब सितारों ने 2020 में दुनिया को कहा अलविदा, फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए बड़ा मनहूस रहा ये साल

मोना सिंह ने कहा मां बनने से पहले अभी थोड़ा समय लेना चाहती हैं

मोना सिंह ने कहा मां बनने से पहले अभी थोड़ा समय लेना चाहती हैं

सोशल मीडिया पर मोना सिंह ने एक काले रंग की पोशाक में खुद की एक तस्वीर साझा की और एक प्लेकार्ड रखा, जिसमें लिखा था, "# ItavomanCall।" it is a woman's choice, इसके बाद उन्होंने फराह खान को उनके पहले के पोस्ट के लिए धन्यवाद दिया, जहां उन्होंने 43 साल की उम्र में आईवीएफ मां होने की बात की थी। मोना ने कहा कि वह मातृत्व को अपनाने से पहले समय लेना चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने अपने अंडों को फ्रीज करने का फैसला किया।

मिलिए लद्दाखी Stanzin Padma से जिन्‍होंने अपनी जान पर खेल कर बचाई सियाचिन में जवानों की जिंदगीमिलिए लद्दाखी Stanzin Padma से जिन्‍होंने अपनी जान पर खेल कर बचाई सियाचिन में जवानों की जिंदगी

34 वर्ष की आयु में अपने अंडों को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीज किया

34 वर्ष की आयु में अपने अंडों को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीज किया

मोना सिंह ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "धन्यवाद, फराह खान अपनी कहानी के माध्यम से इसे खूबसूरती से दोहराने के लिए। कभी-कभी हम, महिलाओं के रूप में, यह भूल जाते हैं कि हम चुनाव कर सकते हैं। मातृत्व एक महत्वपूर्ण जीवन निर्णय है और एक महिला के लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण है, जिसे सामाजिक मानदंड दिए गए हैं। मुझे खुशी है कि मैंने 34 वर्ष की आयु में अपने अंडों को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीज किया क्योंकि मुझे मातृत्व पर यकीन है, मैं समय लेना चाहती थी और यह तय करना चाहती थी कि मैं इसे कब पूरा करना चाहती हूं।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

पूरे प्रॉसेस में 5 महीने लग गए थे

पूरे प्रॉसेस में 5 महीने लग गए थे

बता दें मोना सिंह 27 दिसंबर, 2019 को एक पारंपरिक हिंदू रीतिरिवाज से अपने प्रेमी श्याम राजगोपालन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी । शादी के अब एक साल होने वाले हैं ऐसे में क्या बच्‍चें के जन्‍म को लेकर वो प्‍लानिंग कर रही है तो उन्‍होंने बताया यह मैंने तभी कर लिया था जब मैं 34 साल की थी क्योंकि शादी के बाद मैं पति के साथ खूब घूमना फिरना और साथ में समय बिताना चाहती थी। उन्‍होंने कहा जीवन की ये एक अलग फीलिंग है-पति के साथ वॉक पर जाना, सारा अटेंशन पाना, करवा चौथ रखना ...यह सब काफी खूबसूरत है। उन्‍होंने कहा मुझे बच्‍चे बहुत पसंद हैं लेकिन अभी वो इसके मानसिक तौर पर तैयार नहीं हूं। उन्‍होंने कहा कि एग फ्रीज प्रोसेस के लिए मुझे काम से कुछ समय का ब्रेक लेना पड़ा था क्योंकि इस प्रॉसेस में काफी मूड स्विंग्स भी होते हैं। इस पूरे प्रॉसेस में 5 महीने लग गए थे और अब मैं कह सकती हूं कि मैं फ्री हो गई हूं।'

Comments
English summary
Mona Singh is not worried about the child, she is happy she froze her eggs at 34, says it is a woman's choice
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X