क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तूतीकोरीन पिता-पुत्र मौत मामला: एएसपी-डीएसपी का ट्रांसफर, कांस्टेबल सहित कोर्ट में पेश होने का आदेश

Google Oneindia News

तूतीकोरीन। तमिलनाडु के तूतीकोरीन में पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत के मामले में मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच ने सुनवाई की है। जिसके बाद घटना में शामिल तीन और पुलिसकर्मियों को वेट लिस्ट में डाल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, थूथुकुडी एएसपी कुमार और सथानकुलम डीएसपी प्रथाबन को वेट लिस्ट में डाला गया है। साथ ही दोनों का ट्रांसफर हो गया है। वहीं कांस्टेबल महाराजन को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में अन्य पुलिकर्मियों पर भी एक्शन लिया गया है।

tuticorin, tamilnadu, tuticorin custodial death, father son custodial death, custodial death case, tuticorin custodial death case, police officers tuticorin, madras high court, police officers transfer, तूतीकोरीन, तमिलनाडु, हिरासत में मौत, पुलिस हिरासत में मौत, तूतीकोरीन पुलिस हिरासत, मद्रास हाई कोर्ट

इससे पहले 4 पुलिसकर्मियों जिसमें सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भी शामिल हैं, इन्हें ट्रांसफर किया गया था। इसके अलावा सथानकुलम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्रीधर को रविवार को तमिलनाडु पुलिस विभाग ने सस्पेंड कर दिया था। मामले की जांच कर रहे मजिस्ट्रेट के खिलाफ "असहयोग, अपमानजनक टिप्पणी और धमकी" को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में कोविलपट्टी मजिस्ट्रेट की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया।

इसके साथ ही अब मद्रास हाई कोर्ट ने तीनों पुलिसकर्मियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश होने को कहा है। सोमवार को सथानकुलम जिला मजिस्ट्रेट ने कहा था कि जिला पुलिस प्रशासन मामले की मजिस्ट्रेट जांच को रोक रहा है। सूत्रों के अनुसार, मजिस्ट्रेट अदालत ने घटना में आपराधिक अवमानना ​​का मामला दर्ज किया है। जज ने कहा कि जब तक पुलिस स्टेशन के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं किया जाता है, तब तक जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हो सकती। इसके साथ ही जज ने पुलिस अधिकारियों को मंगलवार सुबह 10.30 बजे अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया।

क्या है मामला?

तूतीकोरीन में पुलिस ने पी. जयराज (59) और उनके बेटे फेनिक्स (31) को गिरफ्तार किया था। इनपर आरोप था कि इन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी फोन की दुकान नियमों का उल्लंघन करते हुए खोले रखी। निर्धारित समय से अधिक देर तक दुकान खोलने के आरोप में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोप है कि इनके साथ जेल में मारपीट हुई और इन्हें यातनाएं दी गईं। कोविलपट्टी के एक अस्पताल में इनकी मौत हो गई। बीते सोमवार को बेनिक्स की मौत हुई, वहीं जयरात की मौत मंगलवार को हुई। इस घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है। सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।

गर्भवती महिला की मौत के बाद नहीं होने दिया अंतिम संस्कार, शव को पेड़ से बांधकर चला गया परिवारगर्भवती महिला की मौत के बाद नहीं होने दिया अंतिम संस्कार, शव को पेड़ से बांधकर चला गया परिवार

Comments
English summary
tuticorin father son custodial death case three police officers put on the waitlist after high court order
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X