क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तुर्की में भूकंप की तबाही के बीच चमत्कार, 91 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकली बच्ची

Google Oneindia News

अंकारा। तुर्की में विनाशकारी भूकंप (Turkey Earthquake) में तबाह हुए एक अपार्टमेंट के मलबे से रेस्क्यू एजेंसियों को एक चार साल की बच्ची चार दिन बाद जिंदा मिली है। मलबे के बीच से बच्ची को जिंदा देखकर रेस्क्यू टीम के सदस्य समेत अधिकारी भी हैरत में है। सभी बच्ची के सकुशल सुरक्षित रहने को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं

मलबे में दबी थी बच्ची

मलबे में दबी थी बच्ची

तुर्की के कोस्टल इलाके इजमिर शहर में रेस्क्यू कर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं था जब चार साल की आयदा गेजगिन को सुरक्षित मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया। कंबल में लिपटी आयदा को जब एंबुलेंस से भेजा गया तो सुरक्षाकर्मी खुशी से तालियां बजा रहे थे। तुर्की की सरकारी खोज और बचाव एजेंसी AFAD ने बच्ची को निकाले जाने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी।

बचाव कर्मियों ने सुनी चीख

बचाव कर्मियों ने सुनी चीख

30 अक्टूबर को तुर्की और ग्रीस में भारी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 7 मापी गई थी। भूकंप ने तुर्की के कोस्टल शहर इजमिर में भयंकर तबाही मचाई थी। भूकंप के चलते कई इमारतें ढह गई थीं। उसी दिन से रेस्क्यू दल की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगी थी। मंगलवार को चौथे दिन टीमें बचाव के काम में लगी थीं। हालांकि अब उम्मीद कम ही थी कि मलबे में फंसे लोग बचे होंगे। इसी दौरान रेस्क्यू टीम को एक बच्ची के रोने की आवाज आई।

जब बच्ची के पिता ने चूमा

जब बच्ची के पिता ने चूमा

तुरंत रेस्क्यू टीमें सक्रिय हो गईं और बच्ची को बचाने काम शुरू कर दिया गया। बचाव दल की घंटों की मेहनत के बाद आखिरकार बच्ची को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली। मलबे से निकालने के बाद बच्ची को अस्पताल भेजा गया। इस दौरान आयदा के पिता वहां खड़े रहे और जैसे ही बच्ची मलबे से बाहर दिखी उन्होंने उसके धूल भरे चेहरे को चूम लिया। इसके बाद बचाव कर्मियों ने बच्ची को निकालकर उसे अस्पताल भेजा जहां उसका उपचार किया जा रहा है। तुर्की में भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है। बचाव एजेंसियां तुर्की के तीसरे बड़े शहर इजमिर में अभी भी बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।

ये भी देखें- तुर्की में आए भूकंप की फोटो और वीडियो में देखें तबाही का ये मंजर, ताश के पत्‍तों की तरह ढह गई इमारतेंये भी देखें- तुर्की में आए भूकंप की फोटो और वीडियो में देखें तबाही का ये मंजर, ताश के पत्‍तों की तरह ढह गई इमारतें

Comments
English summary
turkey earthquake 4 year girl rescued in after 91 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X