क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस को दिनाकरन का ऑफर, डीएमके का साथ छोड़ो मेरे साथ आओ

By Rizwan
Google Oneindia News

चेन्नई। अन्नाद्रुमक से अलग होकर नई पार्टी बना चुके टीटीवी दिनाकरन ने कहा है कि अगर कांग्रेस द्रमुक का साथ छोड़े तो 2019 में वो उनसे गठबंधन कर लड़ने को तैयार हैं। अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के नेता दिनाकरन ने बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में अपनी बुआ वीके शशिकला से मुलाकात के बाद पत्रकारों से ये बात कही। शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रही हैं।

कांग्रेस को डीएमके का साथ छोड़ना होगा

कांग्रेस को डीएमके का साथ छोड़ना होगा

टीटीवी दिनाकरण ने कहा है कि उनकी पार्टी एएमएमके आने वाला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ लड़ने के लिए तैयार है लेकिन ये गठबंधन तभी हो सकता है जब कांग्रेस को द्रमुक से अलग हो जाए। द्रमुक का साथ छोड़ दिनाकरन के साथ जाने को लेकर कांग्रेस की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है। दिनाकरन का कहना है कि उनकी पार्टी का 209 चुनाव में तमिलनाडु में अहम रोल में रहेगी।

 तिरुपरनकुंद्रम विधानसभा उपचुनाव पर नजर

तिरुपरनकुंद्रम विधानसभा उपचुनाव पर नजर

एआईएडीएमके विधायक एके बोस के निधन से सीट खाली हुई तिरुपरनकुंद्रम विधानसभा सीट के आगामी उपचुनाव में दिनाकरण की पार्टी के मजबूत रहने की बात कही जा रही है। दिनाकरन की भी इस सीट पर निगाह रहेगी। इस सीट पर थेवार समुदाय के मतदाता बड़ी तादाद में हैं, जिससे दिनाकरन भी थेवार हैं। इस सीट पर दिसंबर में उपचुनाव हो सकता है।

बांग्लादेशी घुसपैठियों में वोट बैंक देख रही कांग्रेस, एनआरसी पर अपना रुख क्यों नहीं बताते राहुल गांधी: अमित शाहबांग्लादेशी घुसपैठियों में वोट बैंक देख रही कांग्रेस, एनआरसी पर अपना रुख क्यों नहीं बताते राहुल गांधी: अमित शाह

मार्च में बनाई थी नई पार्टी

मार्च में बनाई थी नई पार्टी

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक में फूट पड़ गई थी। पन्नीरसेल्वम, पलानीसामी और दिनाकरन के बीच पार्टी पर अधिकार को जोर-आजमाइश के बाद दिनाकरन को पार्टी से निकाल दिया गया। दिसके बाद उन्होंने अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का नीतीश कुमार को खत, 34 लड़कियों में अगर आपकी बेटी भी होती तो?दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का नीतीश कुमार को खत, 34 लड़कियों में अगर आपकी बेटी भी होती तो?

Comments
English summary
TTV Dinakaran says ready to ally with Congress in 2019 lok sabha elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X