क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Trump in India: राष्‍ट्रपति भवन में ट्रंप के लिए मेगा डिनर, चांदी के बर्तनों में उठाएंगे मालपुआ से लेकर आलू टिक्‍की का लुत्‍फ

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का भारत दौरा अब अपने अंतिम चरण में है। दिल्‍ली उनके भारत दौरे का तीसरा और आखिरी पड़ाव है। ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया आज शाम करीब आठ बजे राष्‍ट्रपति भवन पर आयोजित डिनर में शामिल होंगे। इस डिनर के साथ ही उनका यह पहला आधिकारिक दौरा खत्‍म हो जाएगा। राष्‍ट्रपति भवन में आज जब ट्रंप डिनर करेंगे तो उन्‍हें भारत के स्‍वाद की एक झलक देखने को मिलेगी। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की ओर से बताया गया है कि ट्रंप को जो भी परोसा जाएगा, उसे अमेरिकी टच को ध्‍यान में रखकर पकाया गया है। राष्‍ट्रपति भवन के शेफ्स ने ट्रंप के लिए डिनर तैयार किया है।

यह भी पढ़ें-इस डर से ताज महल के अंदर मौजूद कब्रों को ट्रंप ने नहीं देखायह भी पढ़ें-इस डर से ताज महल के अंदर मौजूद कब्रों को ट्रंप ने नहीं देखा

बीफ की जगह होगा यह विकल्‍प

बीफ की जगह होगा यह विकल्‍प

अखबार ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ट्रंप को अटलांटिक सालमन परोसा जाएगा मगर यह बिल्‍कुल फिश टिक्‍का की स्‍टाइल में होगा। इस पर काजून स्‍पाइस को तड़का लगेगा जिसे अमेरिका का गरम मसाला माना जाता है। राष्‍ट्रपति ट्रंप को मीटलोफ, कैचप के साथ स्‍टीक और मैकडॉनल्‍ड के बर्गर काफी पंसद हैं। बीफ मेन्‍यू की हिस्‍सा नहीं है तो शेफ ने इसका विकल्‍प तलाश लिया है। ट्रंप को बीफ की जगह रान अली शान परोसा जाएगा। 12 घंटे तक बकरे के पैरों को मैरीनेट करके रखा जाएगा और फिर उसे ग्रिल किया जाएगा। इसके अलावा रोगन जोश को भी शामिल किया गया है।

Recommended Video

Donald Trump और Melania का Rashtrapati Bhavan में स्वागत | वनइंडिया हिंदी
स्‍टाटर्स में आलू टिक्‍की और पालक पापड़ी

स्‍टाटर्स में आलू टिक्‍की और पालक पापड़ी

राष्‍ट्रपति भवन की पहचान बन चुकी दाल रायसीना को भी सर्व किया जाएगा। डिनर के मेन्‍यू में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही प्रकार की डिशेज शामिल की गई हैं। इन सभी डिशेज में भारतीय मसालों का प्रयोग कम किया गया है और कुछ को तो उन मसालों के साथ पकाया गया है तो अमेरिका में काफी लो‍कप्रिय हैं। डिनर में वेज और नॉन-वेज दोनों ही तरह की बिरयानी भी शामिल हैं। इंडियन नेवी का बैंड इस दौरान कुछ हिंदी और इंग्लिश गानों की धुनों को बजाएगा। मेन्‍यू से पहले स्‍टाटर्स में आलू टिक्‍की और पालक पापड़ी जैसी चीजों को सर्व किया जाएगा। इसके जरिए ट्रंप को भारत के स्‍ट्रीट फूड की एक झलक दिखाई जाएगी।

मीठे के शौकीन ट्रंप खाएंगे मालपुआ

मीठे के शौकीन ट्रंप खाएंगे मालपुआ

बताया जा रहा है कि डिनर में करीब 100 मेहमान शामिल होंगे। चांदी के बर्तना में मेहमानों को खाना परोसा जाएगा। ट्रंप, मीठे के शौकीन हैं और इस बात का भी खासा ध्‍यान रखा गया है। राष्‍ट्रपति को रबडी के साथ मालपुआ, हेजलनट एप्‍पल पाई और वैनिला आइसक्रीम जिस पर कारमेल सॉस की टॉपिंग होगी, सर्व किया जाएगा। राष्‍ट्रपति, अपने अमेरिकी समकक्ष को बाहर तक छोड़ने जाएंगे। कहा जा रहा है कि राष्‍ट्रपति कोविंद, ट्रंप को ताज महल की प्रतिकृति के अलावा कश्‍मीरी कालीन गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा फर्स्‍ट लेडी मेलानिया और ट्रंप के सलाहकारों, इवांका ट्रंप और दामाद जेरार्ड कश्‍नर को भी गि

90 मिनट तक चलेगा डिनर

90 मिनट तक चलेगा डिनर

राष्‍ट्रपति भवन के अधिकारियों की मानें तो 85 से 88 लोग भारत की तरफ से हैं। राष्‍ट्रपति भवन के एतिहासिक दरबार हॉल में डिनर का आयोजन होगा और यह करीब 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे के अंदर की समाप्‍त हो जाएगा। इसके बाद राष्‍ट्रपति करीब 10 बजे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। मंगलवार सुबह ट्रंप का राष्‍ट्रपति भवन में औपचारिक स्‍वागत किया गया। यहां पर उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और साथ ही 21 तोपों की सलामी भी उन्‍हें दी गई। इसके बाद राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप राजघाट गए।

Comments
English summary
Aloo Tikki, Dal Raisina, Malpua with Rabri and many mouth watering dishes are waiting for Donald Trump at Rashtrapati Bhawan dinner.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X