क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप ने अहमदाबाद में स्वागत के लिए 70 लाख लोगों की मौजूदी का किया दावा, लोग ले रहे हैं मजे

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत में अपने स्वागत को लेकर की गई तैयारियों को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिया है। लेकिन, अब उनके इस दावे की वजह से भारत में लोगों को ट्विटर पर खूब मजे लेने का मौका मिल गया है। वैसे ट्रंप पहले भी ऐसे कई दावे कर चुके हैं, जो बाद में गलत साबित हुए हैं। इस बार ट्रंप ने भारत यात्रा से पहले कहा है कि जब वह अहमदाबाद में उतरेंगे तो एयरपोर्ट से लेकर उनके स्वागत स्थल तक उनकी आगवानी करने के लिए 7 मिलियन या 70 लाख लोग खड़े होंगे। ट्रंप ने यहां तक कहा है कि यह बात उन्हें पीएम मोदी ने ही बताई है। वैसे गौरतलब है कि एक बार ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश को लेकर भी इससे भी बड़े दावे कर चुके हैं और बाद में उनके दफ्तर को भी उसे खारिज करना पड़ गया था।

Trump claims 70 lakh people to reach Ahmedabad to welcome him, people are enjoying

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने वॉशिंगटन में भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के बारे में बताया है कि, "भारत ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करता हूं। और उन्होंने मुझसे कहा है कि एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे।" दरअसल, ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप रैली के दौरान होने वाले रोडशो का हवाला दे रहे थे।

Recommended Video

Donald Trump के 70 लाख वाले दावे पर बोले Adhir Ranjan- ट्रंप क्या Lord Ram हैं । वनइंडिया हिंदी

ऐक्टिविस्ट साकेत गोखले लिखते हैं कि 'मोदी को ट्रंप से किए 70 लाख वाले वादे पर पछतावा होगा। वह तो बच्चे की तरह उसपर अटका रहेगा। मैं उम्मीद करता हूं को पोटुस कोई शुल्क न थोप दे, जब उसे पता चलेगा कि यह सिर्फ एक 'जुमला' था।'

एक यूजर ने लिखा है किया 'क्या अहमदाबाद में छुट्टी की घोषणा हो जाएगी, ताकि इसके 88 लाख में से 70 लाख लोग ट्रंप के लिए रोड पर लाइन में खड़े हो जाएं ?'

चर्चित वकील प्रशांत भूषण को भी ट्रंप का यह दावा हजम नहीं हुआ है। वे लिखते हैं 'महाभियोग से निकलने के बाद ट्रंप थोड़े सुकून के लिए अहमदाबाद आ रहे हैं, जहां मोदी ने उनसे रोड पर 70 लाख लोगों (अहमदाबाद की जनसंख्या से ज्यादा) का स्वागत के लिए रोड पर खड़े रहने का वादा कर दिया है! सरकार फूलों और गरीबा छिपाने के लिए दीवारों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है! शोमेन!'

सरल पटेल लिखते हैं, 'हाउडी प्रेसिडेंट! अहमदाबाद की कुल जनसंख्या 55 लाख है। ऐसा लगता है कि एक बेवकूफ दूसरे बेवकूफ को बना रहा है। '


रुचिरा चतुर्वेदी लिखती हैं- 'जो लोग अहमदाबाद की जनसंख्या 70 लाख से कम होने की बात कर रहे हैं, उन्हें असल में पता नहीं है। बीजेपी दूसरे राज्यों से लोगों को ले आएगी, जैसे कि वह रैलियों को भरती है। किसी भी तरह से चाहे जितने लोग भी आएं, यह तय है कि मोदी और ट्रंप दोनों 70 लाख के पहुंचने का दावा करेंगे।'

ऐसी तैसी डेमोक्रेसी के हैंडल से लिखा गया है- 'ट्रंप: मोदी ने अहमदाबाद में 70 लाख लोगों से स्वागत का वादा किया है। अमित शाह: नहीं ट्रंप भाई आपने गलत सुना, 7 मिलियन नहीं 7 मिलियन टन भारतीय होंगे वहां। '

इसे भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील अटकी नहीं, JK पर US ने कही बड़ी बातइसे भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील अटकी नहीं, JK पर US ने कही बड़ी बात

Comments
English summary
Trump claims 70 lakh people to reach Ahmedabad to welcome him, people are enjoying
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X