क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Truecaller ने बताया- किस समय आते हैं ज्यादा स्पैम कॉल, भारत सहित कौन से देश हैं अधिक परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्पैम कॉल्स से अमूमन दुनिया का हर शख्स परेशान है। इस तरह के अनचाहे कॉल्स से लोगों की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। अब ट्रूकॉलर (Truecaller) ने अपनी एक इनसाइट रिपोर्ट शेयर की है। जिसमें उसने स्पैम कॉल से जुड़ी हर जानकारी साझा की है। Truecaller ने बताया है कि सबसे अधिक स्पैम कॉल किस समय आते हैं। साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कौन से देश इस तरह की कॉल से सबसे अधिक परेशान हैं। लिस्ट में कुल 20 देशों के नाम बताए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है।

3130 करोड़ स्पैम कॉल्स की पहचान की गई

3130 करोड़ स्पैम कॉल्स की पहचान की गई

Truecaller ने बताया है कि उसने इस साल 3130 करोड़ (31.3 बिलियन) स्पैम कॉल्स की पहचान कर इन्हें ब्लॉक किया है। वहीं 1280 करोड़ (12.8 बिलियन) स्पैम मैसेज को ब्लॉक किया गया है। ट्रूकॉलर ने 150 करोड़ (1.5 बिलियन) अज्ञात नंबरों की पहचान करने में लोगों की मदद की है। इसके साथ ही इस साल महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए #ItsNOTOK अभियान शुरू किया। ताकि उत्पीड़न करने वाले एसएमएस और कॉल के पीछे की रिसर्च और कहानियां शेयर की जा सकें। ऐसा पता चला है कि ब्राजील में जहां हर 10 में से 9 महिलाओं को उत्पीड़न और परेशान करने के लिए स्पैम कॉल्स आते हैं। वहीं भारत में 10 में से 8 महिलाओं को इस तरह के कॉल से परेशानी झेलनी पड़ती है।

किस समय आते हैं सबसे ज्यादा स्पैम कॉल

किस समय आते हैं सबसे ज्यादा स्पैम कॉल

इस तरह के सबसे अधिक कॉल सुबह 8 और 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आते हैं। वहीं ट्रूकॉलर ने स्पैम कॉल से सबसे अधिक परेशान होने वाले देशों की लिस्ट भी शेयर की है। इन 20 देशों में भारत 9वें स्थान पर है। इन देशों में पहले स्थान पर ब्राजील है। इस साल स्पैम कॉल्स में यहां 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2017 के बाद से ये आंकड़ा 141 फीसदी तक बढ़ा है। दूसरे स्थान पर अमेरिका है। यहां बीते 12 महीनों में स्पैम कॉल में 56 फीसदी की बढ़त हुई है। हंगरी तीसरे स्थान पर है, जहां औसत हर महीने 28.3 स्पैम कॉल आते हैं। चौथे स्थान पर मौजूद पोलैंड में हर महीने औसत 20.4 स्पैम कॉल आते हैं। इस तरह के कॉल्स में यहां 168 फीसदी की बढ़त हुई है।

भारत में क्या है स्पैम कॉल की स्थिति?

भारत में क्या है स्पैम कॉल की स्थिति?

पांचवें स्थान पर स्पेन है, छठे पर इंडोनेशिया, 7वें पर ब्रिटेन और 8वें पर यूक्रेन है। लिस्ट में 9वें स्थान पर भारत है। भारत में स्पैम कॉल्स में 34 फीसदी की कमी आई है लेकिन फिर भी वह टॉप दस देशों की लिस्ट में शामिल है। जबकि तीन साल पहले तक भारत स्पैम कॉल्स से सबसे अधिक प्रभावित देश था। आंकड़ों से पता चला कि भारत में आने वाले अधिकतर स्पैम कॉल घरेलू नंबरों से आते हैं। इस तरह के कॉल का प्रमुख उद्देश्य लोगों को परेशान करना होता है। चाहे फिर वो फोन के जरिए हो या फिर एसएमएस के जरिए।

संवदेशनशील जानकारी लेना होता है उद्देश्य

संवदेशनशील जानकारी लेना होता है उद्देश्य

वह लोगों से संवदेशनशील जानकारी लेने की कोशिश करते हैं या फिर सीक्रेट ओटीपी पता करते हैं, जिससे इनका प्रमुख उद्देश्य डिजिट वॉलेट्स और बैंक अकाउंट से पैसे निकालना होता है। एक बात ये भी सामने आई है कि भारत में लॉकडाउन के पहले तीन महीनों में इमरजेंसी सर्विस के लिए की जाने वाली कॉल्स में 148 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

20वें स्थान पर है कोलंबिया

20वें स्थान पर है कोलंबिया

अब लिस्ट में शामिल अन्य देशों की बात करते हैं। 10वें स्थान पर चिली, 11वें पर मैक्सिको, 12वें पर वियतनाम, 13वें पर रूस, 14वें पर पेरू, 15वें पर जर्मनी, 16वें पर रोमानिया, 17वें पर दक्षिण अफ्रीका, 18वें पर ग्रीस, 19वें पर बेल्जियम और 20वें स्थान पर कोलंबिया है।

कैसे कॉल्स और एसएमएस से किया जाता है उत्पीड़न, VIDEO में महिलाओं ने सुनाई अपनी सच्ची कहानी

Comments
English summary
Truecaller shares insight report regarding spam calls timing and which country in most affected
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X