क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेस्ट रिपोर्ट झूठी या सच्ची: दूसरी बार में कोरोना निगेटिव आए एयर इंडिया के 5 पायलट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं,यह पुष्टि सेकंड टेस्ट में हुई है, जिसके बाद रिपोर्ट को लेकरकई सवाल खड़े हो गए हैं, दरअसल एक टेक्नीशियन और एक ड्राइवर के साथ इन पांच पायलट की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि इनकी टेस्ट किट खराब थीं,इसी वजह से इनकी रिपोर्ट गलत आईं, हालांकि,अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, बता दें कि हाल ही में ये पायलट कार्गो फ्लाइट्स लेकर चीन गए थे।

टेस्ट रिपोर्ट झूठी या सच्ची: दूसरी बार में कोरोना निगेटिव आए एयर इंडिया के 5 पायलट

दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट सोमवार शाम को आई, ये पांचों पायलट बोइंग 787 विमान उड़ाते हैं, फिलहाल एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है, ये सभी पायलट मुंबई से हैं, जबकि इनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। हाल ही में उन्होंने चीन से एक फ्लाइट ऑपरेट की थी।

सरकार की गाइडलाइन

आपको बता दें कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक फ्लाइट ऑपरेट करने से पहले और बाद में सभी पायलट का स्वैब टेस्ट किया जाता है। इस दौरान टेस्ट रिपोर्ट आने तक उन्हें होटल में रखा जाता है। आमतौर पर रिपोर्ट 24-48 घंटे के अंदर आ जाती है। अगर पायलट की रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें घर भेज दिया जाता है, जबकि पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें आइसोलेट किया जाता है। वहीं उड़ान भरने के चार-पांच दिन पहले भी उनकी कोविड-19 जांच की जाती है।

बढ़ता जा रहा है कोरोना का खौफ

बता दें कि देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 70,756 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,604 और मामले सामने आए हैं और 87 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में 46,008 सक्रिय मामले, 22454 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,293 मौतें शामिल हैं।

दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 7233

राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), संजय कुमार ने बताया, बिहार में 12 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 761 हो गई है। तेलंगाना में 79 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1275 हो गई है, जिनमें 444 सक्रिय मामले, 801 ठीक/डिस्चार्ज और 30 मौतें शामिल हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 7233 हो गए हैं, यहां कुल मौतों का आंकड़ा 73 पहुंच गया है।

यह पढ़ें: 143 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सीएम उद्धव ठाकरे, नहीं है कोई कार, चुनावी हलफनामे में खुलासायह पढ़ें: 143 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सीएम उद्धव ठाकरे, नहीं है कोई कार, चुनावी हलफनामे में खुलासा

Comments
English summary
The five Air India pilots, who had tested positive for coronavirus on Saturday underwent a second sample collection and test soon after and the results which came in late on Monday, have showed them to be negative for coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X