क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्नी के झगड़ों से परेशान शख्स MNC की नौकरी छोड़कर बन गया टैक्सी ड्राइवर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूं तो पति-पत्नी की नोक-झोंक की हजारों कहानियों हमारे बीच रोजाना आती है, लेकिन दिल्ली में हुई एक घटना सबको हैरत में डाल दिया है। वैसे तो दुनिया रंग-बिरंगी है, जहां रियालिटी अक्सर किस्से-कहानियों से ज्यादा रोचक और रोमांचक होते हैं। ऐसा ही रोमांचक कहानी दिल्ली के एक पत्नी पीड़ित शख्स की है, जिसने रोज-रोज के पत्नी के झगड़ों से बचने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी की अपनी मलाईदार नौकरी को छोड़कर टैक्सी ड्राइवर बन गया। यकीन मानिए, यह कोई जोक नहीं है, बल्कि वास्तविक घटना है और इसकी चश्मदीद खुद दिल्ली पुलिस है।

Husband wife

फैन्स को इंतजार है आखिर 40 की उम्र लांघ चुके ये बॉलीवुड सितारे कब करेंगे शादी?फैन्स को इंतजार है आखिर 40 की उम्र लांघ चुके ये बॉलीवुड सितारे कब करेंगे शादी?

शख्स पत्नी के साथ रोजाना हो रहे झगड़ों से इतना तंग आ गया था

शख्स पत्नी के साथ रोजाना हो रहे झगड़ों से इतना तंग आ गया था

रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा में एक मल्टीनेशल कंपनी में नौकरी करने वाला शख्स पत्नी के साथ रोजाना हो रहे झगड़ों से इतना तंग आ गया था कि उसने पत्नी से दूर जाने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी की मलाईदार नौकरी को छोड़ना समझदारी लगी। नौकरी छोड़ने के बाद शख्स पत्नी या रिश्तेदारों को बताए बैगर हरियाणा के मेवात चला गया और वहां गुजारे के लिए टैक्सी ड्राइविंग करने लगा। इस सब के पीछे शख्स का एक ही मोटिव था कि वह अपनी झगड़ालू पत्नी से अलग शांति पूर्वक रह सके।

पति के गायब होने के बाद पत्नी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया

पति के गायब होने के बाद पत्नी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया

मामले का खुलासा तब हुआ जब पति के गायब होने के बाद पत्नी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। पत्नी के कोर्ट पहुंचते ही पति भागा-भाग मेवात से दिल्ली अपनी पत्नी का वापस लौट आया है। मामले पर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने बताया कि पत्नी को छोड़कर भागने वाला 35 वर्षीय शख्स पत्नी के पास लौट आया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की डिप्टी कमिश्नर मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गुरूवार को शख्स की शादी को 10 साल पूरे हुए थे। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ों को देखते हुए दोनों की काउंसलिंग की गई है ताकि पति फिर घर छोड़कर न भाग जाए।

पिछले साल 12 अप्रैल तक पति-पत्नी के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था

पिछले साल 12 अप्रैल तक पति-पत्नी के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था

पुलिस के मुताबिक पिछले साल 12 अप्रैल तक ट्रैक्सी ड्राइवर बनकर मेवात में गाड़ी चलाने वाला पीड़ित पति और उसकी पत्नी के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था और शख्स पत्नी और अपने 8 वर्षीय बच्चे के साथ राजी खुशी रह रहा था और परिवार की जरूरतों में हाथ बंटा रहा था, लेकिन 12 अप्रैल के बाद से दोनों पत्नी-पत्नी के बीच खट-पट बढ़नी शुरू हो गई और छोटी-छोटी बातों में पत्नी पूरा घऱ सिर पर उठा लेती है, जिससे शख्स परेशान रहने लगा था और अंततः उसने घर छोड़ने का फैसला करते हुए बिना किसी को बताए पहले अपनी नौकरी को छोड़ा और फिर दिल्ली छोड़कर हरियाणा पहुंच गया।

शांति की खोज में दिल्ली से मेवात पहुंचे पीड़ित शख्स वापस लौटना पड़ा

शांति की खोज में दिल्ली से मेवात पहुंचे पीड़ित शख्स वापस लौटना पड़ा

हालांकि शांति की खोज में मेवात पहुंचे पीड़ित शख्स वापस लौटना पड़ा, क्योंकि पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट नोएडा के एक थाने में दर्ज करवा दी थी। बताया जाता है पीड़ित शख्स नोएडा के किसी विदेशी पेंट फर्म में काम करता था और उसकी सैलरी भी अच्छी खासी थी, लेकिन कहते हैं कि जब जीवन में शांति न हो तो स्वर्ग भी नरक जैसा ही प्रतीत होता है। इन्हीं समस्याओं से जूझते हुए शख्स ने घर और पत्नी दोनों को छोड़ने का इरादा करके टैक्सी ड्राइवर बन बैठा था, लेकिन यह तरीका किसी भी लिहाज से उचित नहीं कहा जा सकता है।

पत्नी ने पति के गायब होने पर दोस्त की पॉलिग्राफ टेस्ट की मांग की थी

पत्नी ने पति के गायब होने पर दोस्त की पॉलिग्राफ टेस्ट की मांग की थी

हालांकि दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया गया है कि पीड़ित शख्स द्वारा पत्नी को छोड़कर मेवात भागने के पीछे की एक और कहानी सामने आई है। कहा जा रहा है कि पति के ऐसे गायब होने के पीछे पत्नी को उसके करीबी दोस्त पर शक था, शायद इसीलिए उसने कोर्ट का सहारा लिया और पति के दोस्त की पॉलिग्राफ टेस्ट की मांग की थी, लेकिन इसकी नौबत नहीं आई, लेकिन दोस्त के खिलाफ पत्नी के कोर्ट जाने की खबर मिलते ही मेवात में टैक्सी चलाकर जीवन यापन कर रहे पति को सरपट पत्नी के पास लौटना पड़ गया।

Comments
English summary
Although thousands of stories and stories of husband and wife come to us daily, but one incident in Delhi can surprise you all. Yes, the world is colorful, where realities are often more interesting and exciting than stories. Equally exciting is the story of Delhi's aggrieved man, who quit the job of a multinational company to become a taxi driver in order to avoid daily wife's quarrels. Believe me, this is not a joke, but a real incident, which is Delhi Police itself.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X