क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीबीआई विवाद पर ट्वीट कर घिरे प्रशांत भूषण, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में नोटिस भेजा है। प्रशांत भूषण के खिलाफ एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और केंद्र सरकार ने कोर्ट में अवमानना की याचिका दायर की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को नोटिस जारी किया है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति पर प्रशांत राव ने सवाल खड़ा किया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने प्रशांत भूषण को नोटिस जारी किया है।

prashant bhushan

जिस वक्त प्रशांत भूषण को यह नोटिस जारी की गई खुद प्रशांत भूषण कोर्ट में मौजूद थे और इसे स्वीकार करते हुए प्रशांत भूषण ने इसपर जवाब देने के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी।। प्रशांत भूषण पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर कोर्ट में लंबित मामले की गलत जानकारी दी। इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि हम कोर्ट की कार्रवाई की मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ नहीं है लेकिन कोर्ट में लंबित मामलों से जुड़े वकील को मीडिया में बयान देने और बहस में हिस्सा लेने से बचना चाहिए।

केके वेणुगोपाल ने कोर्ट में कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि प्रशांत भूषण को सजा दी जाए लेकिन मैं उनके आरोपों से आहत हूं। उन्होंने कोर्ट में कहा कि कोर्ट को यह तय करना चाहिए कि क्या पेंडिंग मामलों को लेकरकिसी वकील द्वारा इस तरह की टिप्पणी करनी चाहिए या नहीं। आपको बता दें कि प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया था कि वेणुगोपाल ने केंद्र की ओर से कोर्ट में पेश होकर सीबीआई के मामले में कोर्ट को गुमराह किया था। भूषण के इसी बयान के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

Comments
English summary
Trouble for Prashant Bhushan SC serves him notice in contempt case over CBI tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X