क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब रामविलास पासवान ने दिखाए तेवर, अमित शाह से कहा लाइए अध्यादेश नहीं तो होगी मुश्किल

Google Oneindia News

Recommended Video

Ram Vilas Paswan का Dalits के लिए Ordinance की Demand,Amit Shah से नाराजगी जताई | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को अब 11 महीने से भी कम का वक्त् बचा है, ऐसे में जैसे जैसे चुनाव का समय करीब आ रहा है, एनडीए के सहयोगी भाजपा के खिलाफ लगातार अपने तेवर दिखा रहे हैं। इस बार एनडीए के अहम सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने तेवर दिखाए हैं। पार्टी के मुखिया और केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने अपने तेवर दिखाते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से कहका है कि दलितों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ तुरंत अध्यादेश लाया जाए।

जल्द लाया जाए अध्यादेश

जल्द लाया जाए अध्यादेश

दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ तुरंत अध्यादेश की मांग करते हुए पासवान ने कहा है कि दलितों को पदोन्नति में आरक्षण को भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को भी उन्होंने अमित शाह से मुलाकात के दौरान आगे रखा। पासवान ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द से जल्द दलितों के खिलाफ अत्याचार को लेकर अध्यादेश नहीं लाया जाता है तो मुश्किल हो सकती है।

बिहार हकदार

बिहार हकदार

पासवान ने कहा कि बिहार सबसे गरीब राज्य है, लिहाजा उसे विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए और वह इसका हकदार भी है। पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं पासवान ने कहा कि बिहार सबसे गरीब राज्य है, कई राज्य इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन बिहार इसका हकदार है। पासवान के बेटे चिराग का भी अमित शाह के साथ बैठक के दौरान मौजूद थे।

शत्रुघन सिन्हा ने भी दिखाए थे तेवर

शत्रुघन सिन्हा ने भी दिखाए थे तेवर

गौरतलब है कि हाल ही में जिस तरह से नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की थी उसपर निशाना साधते हुए शत्रुघन सिन्हा ने कहा था कि नीतीश मेरे मित्र काम करना शुरू करिए वरना अर्जुन आपकी जगल लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते हुए कहा था कि अगर काम नहीं करेंगे तो वह इसके लिए तैयार हैं और पूरे बिहार में उनकी आवाज मजबूत हुई है।

Comments
English summary
Another trouble for BJP government in center Ramvilas Paswan says bring draft against Dalit atrocities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X