क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर माधवन के धर्म पर महिला ने उठाए सवाल तो एक्टर ने जमकर लगाई लताड़

Google Oneindia News

नई दिल्ली। RHTDM फेम आर माधवन के फैंस उन्हें दीवानों की तरह मोहब्बत करते हैं, साउथ से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक उनके डैशिंग लुक्स और एक्टिंग के जलवे हैं, सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनको लेकर बातें होती हैं लेकिन इसके साथ ही माधवन की गिनती उन सितारों में भी होती है, जो बकवास करने वालों को करारा जवाब भी देते हैं और ये बात उस वक्त पूरी तरह तब सही साबित हो गई, जब ट्विटर पर एक महिला ने माधवन के धर्म पर सवाल खड़े कर दिए।

आर माधवन के धर्म पर महिला ने उठाए सवाल

आर माधवन के धर्म पर महिला ने उठाए सवाल

दरअसल आर माधवन ने 15 अगस्त को अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने पिता और बेटे के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यह तस्वीर राखी बंधवाने और अवनी अवित्तम से जुड़े अनुष्ठान को पूरा करने के बाद शेयर की थी, आपको बता दें कि अवनी अवित्तम के दौरान ब्राह्मण अपने जनेऊ की अदला-बदली करते हैं, इस फोटो में पारंपरिक परिधान धोती और जनेऊ में दिखाई दे रहे थे लेकिन एक महिला यूजर ने माधवन की आस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

यह पढ़ें: कंगना के बारे तापसी का बयान सुन चढ़ा रंगोली का पारा, TWitter पर जमकर कोसा यह पढ़ें: कंगना के बारे तापसी का बयान सुन चढ़ा रंगोली का पारा, TWitter पर जमकर कोसा

महिला ने पूछा-इनके बैकग्राउंड में क्रॉस क्यों दिखाई दे रहा है?

उसने ऐक्टर के इस फोटो को जूम करते हुए पीछे दिख रखे पूजास्थल में रखे क्रॉस (क्रिस्चन धर्म का प्रतीक) को हाइलाइट किया और लिखा, 'इनके बैकग्राउंड में क्रॉस क्यों दिखाई दे रहा है? क्या यह मंदिर है? आपने मेरा सम्मान खो दिया, क्या आपको चर्च में हिंदू भगवान की प्रतिमाएं दिखती हैं? आपने आज जो कुछ किया वह सब ढोंग है'।

माधवन ने लगा दी क्लास

जिसके बाद माधवन ने भी उस महिला को करारा जवाब दिया, माधवन ने कहा कि मुझे आप जैसे (ट्रोल) के सम्मान की जरूरत भी नहीं है, आप जैसे लोगों की मैं बिल्कुल भी चिंता नहीं करता हूं, मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि आपको भगवान बुद्धि दे और आपकी बीमारी जल्द खत्म हो, आपने वहां क्रास तो देखा लेकिन उसके बगल में गोल्डन टेंपल की फोटो नहीं देखी, उसके बगल में दरगाह से जुड़ी चीजें भी थीं, मुझे तो हैरानी है कि आपने मुझसे ये सवाल क्यों नहीं किया कि क्या मैंने सिख धर्म अपना लिया है।

एक्टर ने कहा-नहीं चाहिए ऐसा प्यार और सम्मान

एक्टर ने कहा-नहीं चाहिए ऐसा प्यार और सम्मान

आप जैसे लोग केवल नफरत की बातें करते हैं, मेरे पास हर धर्म से जुड़े सामान है, कुछ को मुझे तोहफे में दिया गया था तो कुछ मैंने खुद खरीदे। जिस तरह सेना में हर धर्म के लोग होते हैं वैसे ही मेरे स्टाफ में भी हर धर्म के लोग हैं जो मेरे घर आते-जाते हैं। मेरे घर में एक ही पूजा का स्थल है जहां सभी प्रार्थना करते हैं, आप अपना सम्मान और अपनी सोच अपने पास रखिए, मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है

यह पढ़ें: तीन बार खुद को मारने की कोशिश की थी रूपा गांगुली ने, जानिए उनके बेटे के बारे में यह पढ़ें: तीन बार खुद को मारने की कोशिश की थी रूपा गांगुली ने, जानिए उनके बेटे के बारे में

Comments
English summary
R Madhavan, a self-proclaimed Hindu, took to social media to convey Independence Day, Raksha Bandhan and Avani Avittam (a Hindu festival) wishes to his beloved fans. Little did he know that a harmless post would offend a section of people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X