क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#TripuraElection2018: मोदी के 'हीरा' के आगे फीकी पड़ी 'माणिक' की चमक, बदल गई त्रिपुरा की तस्वीर

Google Oneindia News

अगरतला। आज एक बार फिर से भगवा रंग ने कमाल किया है, त्रिपुरा में बीजेपी ने लेफ्ट के किले को ध्वस्त कर दिया है। भाजपा ने यहां प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। इसे भाजपा का कमाल ही कहा जा सकता है, उसने आज शून्य से शिखर तक का रास्ता तय किया है। आज भगवा रंग ने यहां पिछले 25 साल पुराने लेफ्ट के किले को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।

भाजपा ने बनाया विकास को मुद्दा

भाजपा ने बनाया विकास को मुद्दा

भाजपा ने त्रिपुरा चुनाव में एड़ी-चोटी का दम लगाया था और विकास को ही मु्द्दा बनाया था ,जिसकी वजह से आज 20 साल पुरानी माणिक सरकार को मुंह की खानी पड़ी है। आपको बता दें कि त्रिपुरा में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि त्रिपुरा को अब माणिक नहीं बल्कि हीरा की जरूरत है, उन्होंने HIRA का मतलब भी बताया था।

पीएम मोदी ने बताया HIRA का मतलब

पीएम मोदी ने कहा था कि H मतलब हाइवे, I मतलब आई-वे (I-way), R मतलब रोड, A मतलब एयरवे, यानी कि त्रिपुरा को इनकी जरूरत है। साथ ही पीएम ने ये भी कहा था कि वो त्रिपुरा में 3 T पर फोकस कर रहे हैं- Trade, Tourism और Training, ताकि यहां के युवाओं को चमकने का मौका मिले।

त्रिपुरा भगवा रंग में रंग गया है..

त्रिपुरा भगवा रंग में रंग गया है..

मोदी और भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं ने, जब भी यहां चुनावी रैलियां की, तो यही कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य सिर्फ इसलिए देश से कटे-कटे महसूस करते हैं क्योंकि वो विकास के लिए तरसते रहते हैं, अब वक्त आ गया है कि सब साथ मिलकर चले और यहां विकास हो, और जो नतीजे सामने आए हैं उससे तो यही साबित होता है कि राज्य की जनता को मोदी की बात पर भरोसा हुआ है और इसी कारण आज त्रिपुरा भगवा रंग में रंग गया है।

बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब कुमार देव

बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब कुमार देव

आपको बता दें कि त्रिपुरा के बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब कुमार देव ने जीत के बाद कहा कि वामपंथी पार्टियां पहले जोर-आजमाइश से सरकार बनाती थी, कार्यकर्ता जीत मनाएं लेकिन काम भी शुरू कर दें, माणिक सरकार ने इस राज्य को अपने पैरों पर खड़े नहीं होने दिया, अब हमारी प्राथमिकता यहां का विकास करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहला काम राज्य में गुड गवर्नेंस देना है, अब राज्य में कानून व्यवस्था का शासन होगा और हम वादा करते हैं कि हम राज्यवासियों की उम्मीदों को जरूर पूरा करेंगे।

Read Also: मोदी के आने के बाद 7 सिस्टर्स पर भी चढ़ा भगवा रंग, केवल दो में बची कांग्रेसRead Also: मोदी के आने के बाद 7 सिस्टर्स पर भी चढ़ा भगवा रंग, केवल दो में बची कांग्रेस

Comments
English summary
BJP sweeps Tripura, The BJP seems set to form its government in Tripura with Biplab Deb as the CM, dealing a big blow to the CPM. PM Modi's Hira Wins the Race and Manik sarkar lost his match.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X