क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्रिपुरा में भाजपा का नया संकट, बयानबाजी के बाद अब सीएम बिप्लब और सुनील देवधर में ठनी

Google Oneindia News

Recommended Video

Tripura CM Biplab Dev के अटपटे बयान पर भड़के Sunil Deodhar । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य की कमान बिप्लब देव को सौंपी गई थी। त्रिपुरा में वाम किले को ध्वस्त करने वाली बीजेपी खासी उत्साहित थी लेकिन ये उत्साह केवल दो महीने में ही फीका पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव और त्रिपुरा के बीजेपी प्रभारी सुनील देवधर के बीच अनबन की खबरों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को परेशानी में डाल दिया है। इन दोनों नेताओं के बीच अनबन की खबरें तब आ रही हैं जब सीएम बिप्लब देव हाल में दिए गए अपने विवादित बयानों के कारण चौतरफा आलोचना झेल रहे हैं।

Tripura: Power tussle between Biplab Deb and Sunil Deodhar worries BJP

बिप्लब देव और सुनील देवधर को त्रिपुरा में सीपीएम के खिलाफ जीत का सूत्रधार माना जाता है। खबर है कि देवधर ने बिप्लब देव के मुख्यमंत्री चुने जाने का विरोध किया था और जिंशुदेव बर्मन को मुख्यमंत्री बनाये जाने की वकालत की थी। जिंशुदेव बर्मन अभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं। यहीं से इन दोनों नेताओं के बीच दूरियां लगातार बढ़ती चली गई।

बिप्लब देव और सुनील देवधर आमने-सामने

बिप्लब देव और सुनील देवधर आमने-सामने

सीएम बिप्लब देव ने देवधर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सूत्रों के अनुसार, बिप्लब देव ने पार्टी के नेतृत्व को फेसबुक से जुड़े तथ्यों से अवगत कराया है जिसमें बिप्लब देव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को सुनील देवधर ने 'लाइक' किया है। सूत्रों के अनुसार, बिप्लब देव ने यहाँ तक कहा कि बीजेपी प्रभारी के करीबियों ने फेक न्यूज शेयर किया कि पीएम मोदी ने सीएम बिप्लब देव को समन किया है।

 सुनील देवधर ने दी अपनी सफाई

सुनील देवधर ने दी अपनी सफाई

बीजेपी प्रभारी होने के नाते देवधर अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं जबकि सीएम होने के नाते बिप्लब देव पूरा कंट्रोल चाहते हैं। सुनील देवधर पिछले महीने त्रिपुरा में हुई बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक से भी नदारद रहे थे और अगरतला में कार्यकर्ताओं के एक कांफ्रेंस से भी उन्होंने दूरी बनाये रखी। हालांकि, इन खबरों पर सुनील देवधर कहते हैं, 'मेरे और सीएम के बीच अनबन की खबरें गलत हैं। त्रिपुरा में चुनाव जीतना एक कठिन काम था। इसलिए मैंने यहां दो साल का वक्त दिया। अभी कई अधूरे कार्य हैं जिन्हें पूरा करना है।'

 सोशल मीडिया को लेकर भी बोले सुनील देवधर

सोशल मीडिया को लेकर भी बोले सुनील देवधर

देवधर ने कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान को बता दिया था की अगरतला में होने वाली बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि आगरा में आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का प्रोग्राम पहले से ही तय है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट को लेकर सफाई देते हुए कहा कि वो अपना अकॉउंट खुद नहीं ऑपरेट करते हैं लेकिन सीएम के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं किया था।

Comments
English summary
Tripura: Power tussle between Biplab Deb and Sunil Deodhar worries BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X