क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्रिपुरा चुनाव: क्या भाजपा भेद पाएगी लेफ़्ट का किला?

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि त्रिपुरा में उनकी पार्टी दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

अगर 1988 से 1993 तक कांग्रेस नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को छोड़ दें तो त्रिपुरा में 1978 से लेकर अब तक वाम मोर्चा की सरकार है.

वर्तमान मुख्यमंत्री माणिक सरकार 1998 से सत्ता में हैं. इसी महीने 18 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और भारतीय जनता पार्टी कम्युनिस्टों के इस मज़बूत किले में सेंध लगाने का दावा कर रही है.

भाजपा प्रमुख अमित शाह दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करने का दावा कर रहे हैं. पिछले दो दशकों में यह पहली बार है जब भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के साथ प्रदेश की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

त्रिपुरा के 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने 50 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था जिनमें से 49 की ज़मानत ज़ब्त हो गई थी.

आख़िर पिछले पांच सालों में ऐसा क्या हो गया कि बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से जीत का दावा कर रही है?

वरिष्ठ पत्रकार परन्जॉय गुहा ठाकुरता कहते हैं, ''जहां तक हमारी जानकारी है तो उत्तर पूर्व के सभी राज्यों में विकास को देखा जाए तो त्रिपुरा में ग्रामीण विकास, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि में अच्छा काम हुआ है.''

परन्जॉय इसे अमित शाह का चुनावी जुमला मानते हुए कहते हैं कि देश भर में माणिक सरकार के कामों की तारीफ़ होती है, वे सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री हैं.

त्रिपुरा बीजेपी
EPA/str
त्रिपुरा बीजेपी

आखिर कैसे पिछड़ा हुआ है त्रिपुरा?

साक्षरता दर के मामले में त्रिपुरा देश भर में अव्वल है. मानव विकास सूचकांक में भी बीजेपी शासित राज्यों से काफ़ी आगे है. मनरेगा को लागू करने में भी त्रिपुरा पहले नंबर पर है.

मुख्यमंत्री माणिक सरकार के बारे में कहा जाता है कि वो अशांत त्रिपुरा में शांति और सुरक्षा बहाल करने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में अमित शाह त्रिपुरा के पिछड़ने की बात क्यों कह रहे हैं.

इस सवाल के जवाब में त्रिपुरा में भाजपा प्रभारी सुनील देव धर कहते हैं कि त्रिपुरा में विकास के तमाम आंकड़े गलत साबित हुए हैं.

सुनील कहते हैं, ''शिक्षा के मामले में त्रिपुरा के आंकड़े गलत बताए जाते हैं. यहां आठवीं कक्षा में महज़ पंद्रह प्रतिशत बच्चे पास हो पाते हैं. सिर्फ़ नाम लिखना जानने से कोई शिक्षित कैसे हो सकता है.''

सुनील धर आगे कहते हैं, ''त्रिपुरा में 67 प्रतिशत जनता गरीबी रेखा से नीचे रहती हैं. यहां महिलाओं पर अत्याचार होता है. अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मनरेगा के जो आंकड़े त्रिपुरा सरकार ने जारी किए वे फर्जी थे. यहां मनरेगा का पूरा पैसा भी नहीं दिया जाता.''

त्रिपुरा
Getty Images
त्रिपुरा

त्रिपुरा में वाम मोर्चा की सरकार ने अच्छे और बुरे दिन दोनों देखे हैं.

वाम मोर्चा की सरकार को राज्य में उग्रवाद ख़त्म करने का श्रेय दिया जाता है और इसी आधार पर यहां से आफ्स्पा यानी आर्म्ड फ़ोर्सेज़ स्पेशल पावर एक्ट को वापस लिया गया था.

राज्य में आदिवासियों के एक धड़े की त्रिपुरा से अलग तिपरालैंड बनाने की मांग लंबे समय से रही है. इनका कहना है कि राज्य में आदिवासियों की पहचान ख़तरे में है.

जब यूपीए सरकार ने आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य बनाने की घोषणा की थी तो एक बार फिर से तिपरालैंड की मांग को हवा मिली थी.

'अमित शाह के विकास की परिभाषा गलत'

अलग राज्य की मांग को लेकर राज्य में लंबे समय से अशांति का माहौल रहा है.

कहा जाता है कि माणिक सरकार ने इस पूरे विवाद को ठीक से हैंडल किया. माणिक सरकार पर भाजपा की जो राय है उसे किस रूप में देखा जाना चाहिए.

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर प्रभात पटनायक कहते हैं, ''जिस विकास की बात अमित शाह करते हैं वह असल विकास नहीं है, विकास का असली अर्थ तो यही है कि आम आदमी के क्या हालात हैं, वहां शिक्षा व स्वास्थ्य के कैसी व्यवस्था है.''

1940 के दशक से ही त्रिपुरा में आदिवासी और ग़ैरआदिवासी आबादी के बीच टकराव की स्थिति रही है.

भारत के विभाजन और बांग्लादेश बनने के बाद बड़ी संख्या में इस राज्य में पलायन हुआ था.

त्रिपुरा में आदिवासियों के लिए विधानसभा की एक तिहाई सीटें रिजर्व हैं. भाजपा ने त्रिपुरा में आईपीएफ़टी से चुनावी गठबंधन किया है.

अगर बीजेपी यहां चुनाव जीतती है तो प्रदेश की राजनीति पर कैसा असर पड़ेगा?

प्रभात पटनायक कहते हैं, ''अगर भाजपा जोड़तोड़ कर त्रिपुरा में सरकार बनाने में कामयाब हो गई तो डर है कि वहां बांग्लादेशी और आदिवासियों के बीच दोबारा टकराव उभर सकता है. त्रिपुरा एक संवेदनशील राज्य है. माणिक सरकार ने इस टकराव को नियंत्रित कर रखा है. अगर बीजेपी की सरकार आई तो डर है कि आदिवासियों को नज़रअंदाज किया जाने लगेगा और इससे विद्रोह बढ़ने का खतरा है.''

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार
BBC
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार

वहीं, त्रिपुरा में भाजपा की मौजूदगी पर परन्जॉय मानते हैं कि मौजूदा वक़्त में त्रिपुरा में वाम दल के सबसे बड़े विरोधी के रूप में बीजेपी उभरकर आई है और वह प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका में आती हुई तो दिखती है.

त्रिपुरा देश का तीसरा सबसे छोटा राज्य है.

देश की राजनीति में त्रिपुरा का कोई ख़ास हस्तक्षेप नहीं है. पर बीजेपी अगर यहां चुनाव जीतती है तो वामपंथी पार्टियों के लिए गहरा झटका होगा.

भाजपा को कभी हिन्दी प्रदेश की पार्टी कहा जाता था लेकिन त्रिपुरा में अगर उसे कामयाबी मिली तो पूर्वोत्तर भारत में उसकी पकड़ और मजबूत होगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Tripura Election Will BJP be able to distinguish Left Fort
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X